शाहरुख खान के लाडले संग ऐश्वर्या की बेटी ने दिया गजब का परफॉर्मेंस, आराध्या-अबराम कि एक्टिंग देख हो जाएंगे कायल

Aardhaya-Abram Video viral: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या और शाहरूख खान के बेटे अबराम खान ने अपने एनुअल डे फंक्शन में एक साथ पर्फार्मेंश दिया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-20-Dec-2024-01-03-PM-3571

आराध्या ने अबराम संग दिया परफॉर्मेंस

Aardhaya-Abram Video viral:धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बीती रात एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान तमाम सेलेब्स अपने-अपने बच्चों का परफॉर्मेंस देखने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस दौरान करीना कपूर, शाहिद कपूर, शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन के साथ स्पाॅट हुए. वहीं अब बच्चों के परफॉर्मेंस के वीडियोज भी सामने आ गए है, जिसमें से एक वीडियो इस वक्त लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. 

Advertisment

आराध्या-अबराम ने साथ में किया परफार्म

जिस वीडियो कि हम बात कर रहे हैं, उसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन और शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो में दोनों स्टार किड्स कि एक्टिंग देखते ही बन रही है. यहीं नहीं इन दोनों ने अन्य बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस का गाना भी गाया.  

आराध्या बच्चन की एक्टिंग देखती रहीं ऐश्वर्या

इतनी सी कम उम्र में अराध्या की ऐसी एक्टिंग देखकर लोग उनकी तारीफ करते नही थक रहे हैं. आराध्या बच्चन ने प्ले में मिसेज क्रिंगल का रोल निभाया था, जिसमें वो शानदार दिखीं. अराध्या की एक्टिंग को देख हर कोई यही कहता हुआ दिख रहा है कि वो बिल्कुल अपनी मां जैसी हैं. डांस, एक्टिंग, सिंगिंग सबकुछ अराध्या को उनकी मां से ही मिला है. तो वहीं जहां एक तरफ लोग आराध्या की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या भी अपनी बेटी की परफॉर्मेंस से अपनी नजरें नहीं हटा पा रही है. वो इस मोमोंट को अपने कैमरे में कैद करती हुई भी नजर आईं.

अबराम ने भी अपने परफॉर्मेंस से जीता दिल

ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि शाहरुख खान के बेटे अबराम भी अपनी एक्टिंग से छा गए. लोगों ने कमेंट्स में अबराम को शाहरुख जैसा सॉफ्ट बॉय फील देने वाला बताया है. वहीं अपने बेटे अबराम के परफॉर्मेंस को देख शाहरुख खान भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. बेटे के परफॉर्मेंस को कैमरे में कैद करने से शाहरुख और गौरी भी पीछे नहीं हटे. दोनों एक-एक मूमेंट को रिकार्ड करते दिखें. तो वहीं सुहाना इस दौरान अपने लाडले भाई को चियर करती नजर आईं. हालांकि इस दौरान अबराम के बड़े भाई आर्यन खान नजर नहीं आए. स्टारकिड्स के परफॉर्मेंस के वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- तैमूर को डांस करता देख खुशी से झूमीं करीना, फोन निकालकर करने लगीं रिकॉर्ड, देखें क्यूट Video

latest-news AbRam copy Shahrukh Khan shahrukh khan AbRam Khan video Aishwarya Rai Entertainment News in Hindi Aaradhya Bachchan School Aardhaya Bachchan Abram Khan School Aardhaya Bachchan Abram Khan School Video Aaradhya Bachchan Aardhaya Bachchan Abram Khan Viral Video Aardhaya Bachchan Abram Khan School Performance Video AbRam Aardhaya Bachchan Abram Khan Video AbRam khan shahrukh gets emotional watching abRam perform Bollywood News
      
Advertisment