17 सालों में इतने बदल गए 'तारे जमीन पर' के इशान अवस्थी, फिल्म में किया था ऑटिस्टिक बच्चें का रोल

फिल्म 'तारे जमीन पर' 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई थी. फिल्म को आज 17 साल पूरे हो गए है.

इस फिल्म में लोगों को छोटा बच्चा इशान अवस्थी यानी एक्टर दर्शील सफारी काफी ज्यादा पसंद आए थे.

17 सालों में एक्टर का लुक पूरी तरह से बदल गया है. उनकी फोटो को देख फैंस को उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है.

दर्शील सफारी अब मासूम बच्चे नहीं रहे हैं, बल्कि काफी ज्यादा हैंडसम हो गए हैं.

एक्टर ने बड़े होने के बाद फिल्मी दुनिया में फिर से कमबैक किया.

दर्शील सफारी 'कच्छ एक्सप्रेस' और 'हुकुस बुकुस' में शानदार काम किया.

इसके अलावा उन्होंने 'झलक दिखला जा' सीजन 5 सहित कई रियलिटी शोज में नजर आए.