/newsnation/media/media_files/2024/12/19/JUSf1aquGnp5U3b6iPjv.jpg)
सितारे
फिल्म इंडस्ट्री में कुछ चीजें कभी नहीं बदल सकती. जैसे की सीक्रेट वेडिंग. 70-80 का दशक फिल्म इंडस्ट्री का वो एक दौर था जब कोई सेलेब्स सात फेरों में बंधता था. तो वह इसकी खबर किसी को नहीं होने देती थी, जिसका कारण होता था उनका करियर, लेकिन आज भी कई सेलेब्स ऐसे हैं. जो अपनी शादी को सीक्रेट रखते हैं और बाद में फैंस को बताते है.
विराट और अनुष्का
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की थी और इसमें बेहद कम लोगो ने शिरकत की थी. विराट और अनुष्का की शादी में करीब 50 लोग पहुंचे थे. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था और इन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं उन्होंने अपने बच्चे की न्यूज को भी छुपाकर रखा था.
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की जारा यानि की प्रीति जिंटा ने साल 2017 की 29 फरवरी को अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ संग गुपचुप तरीके से शादी की थी. और इस शादी में परिवार के कुछ खास लोग शामिल हुए थे.
यामी गौतम
यामी गौतम ने भी अचानक शादी कर हर किसी को चौंका दिया था. आदित्य धर संग उनके रिश्ते की किसी को भी भनक तक नहीं हुई थी और जब इस साल 4 जून को दोनों की शादी की खबर मिली तो हर कोई हैरान रह गया था.
ये भी पढ़ें- एश्वर्या-अभिषेक कर रहे हैं दिखावा? आखिर क्या देख लोगों ने कपल को लेकर उठाए ये सवाल, इन 2 Points से समझें
ये भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर ने स्टेज पर सरेआम सूट के भीतर पानी डालकर किया ऐसा डांस, सामने बैठे बुजुर्गों में भी आ गया जोश
करीना कपूर
करीना कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा आउटस्पोकन रही हैं. लॉकडाउन के दिनों में उनकी प्रेग्नेंसी की खबर काफी सुर्खियों में रही थी, हालांकि तब इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था, लेकिन बाद में करीना और सैफ अली खान ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि 'हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि जल्द ही हमारे परिवार में नया सदस्य जुड़ने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ना निकाह, ना सात फेरे, ऐसे एक-दूसरे के पति-पत्नी बने ये बॉलीवुड कपल्स
ये भी पढ़ें- बच्चों के एनुअल फंक्शन में बन-ठनकर पहुंचे ये सेलेब्स, करीना कपूर दिखीं सबसे स्टाइलिश मॉम