बच्चों के एनुअल फंक्शन में बन-ठनकर पहुंचे ये सेलेब्स, करीना कपूर दिखीं सबसे स्टाइलिश मॉम

मुंबई में आज धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल डे का आयोजन किया गया था. जहां पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की है. सभी सितारे काफी बनठनकर एनुअल फंक्शन में पहुंचे है.

मुंबई में आज धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल डे का आयोजन किया गया था. जहां पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की है. सभी सितारे काफी बनठनकर एनुअल फंक्शन में पहुंचे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सेलेब्स

सेलेब्स

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को हर कोई जानता है. चाहे इसकी महंगी फीस की बात हो या फिर इसकी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्कूल पिकनिक या फिर स्कूल का एनुअल फंक्शन हो. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे अंबानी स्कूल के एनुअल डे में पहुंचे है. ये सारे सितारे काफी बनठनकर अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में नजर आए है. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में बेबो का लुक रहा. 

Advertisment

ये सितारे रहे मौजूद

इस खास मौके पर शाहिद कपूर, जेनिलिया डिसूजा, करण जौहर, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन,अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और सैफ अली खान नजर आए. 

शाहरुख खान

शाहरुख खान अबराम को सपोर्ट करने के लिए गौरी और सुहाना के साथ नजर आए. इस दौरान वो काफी ज्यादा सिक्योरिटी से घिरे हुए नजर आए. 

करण जौहर

इसके अलावा करण जौहर भी अपने बच्चों के लिए अंबानी स्कूल में नजर आए है. इस दौरान करण जौहर सूटबूट में नजर आए.

 जेनिलिया और रितेश देशमुख

वहीं जेनिलिया और रितेश देशमुख भी अंबानी स्कूल के एनुअल डे में नजर आए. इस दौरान  जेनिलिया और रितेश देशमुख ने मीडिया के आगे खूब पोज दिए.

ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन

वहीं बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ अंबानी स्कूल के एनुअल डे में नजर आए. 

करीना कपूर और सैफ अली खान

वहीं बेबो का लुक काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा. करीना के अलावा करिश्माऔर सैफ अली खान भी नजर आए. वहीं करीना कपूर जेह की परफॉर्मेंस पर जोर जोर से चिल्लाती नजर आईं. करीना कपूर के इस अंदाज ने फैंस का दिल ही जीत लिया है. तीनों ने मीडिया के सामने पोज भी दिया. 

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

वहीं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी अंबानी स्कूल के एनुअल डे में नजर आए. इस दौरान कपल ने मीडिया के आगे खूब पोज दिए.

ये भी पढ़ें- एश्वर्या-अभिषेक कर रहे हैं दिखावा? आखिर क्या देख लोगों ने कपल को लेकर उठाए ये सवाल, इन 2 Points से समझें

Entertainment News in Hindi Shah Rukh Khan Aishwarya Rai हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan Bachchan Family suhana bollywood celebs Dhirubhai Ambani International School Annual Day
      
Advertisment