कई सेलेब्स ऐसे हैं जिनकी शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, लेकिन कुछ ऐसे
भी थे. जिन्होंने कानों कान किसी को भी खबर नहीं होने दी और ना ही उन्होंने सात फेरे लिए और ना ही निकाह करवाया. वहीं कुछ सेलेब्स ने अपनी शादी में महंगी महंगी डेस्टिनेशन्स पर जाकर करोड़ों के खर्च वाली शादी की. वहीं कुछ ने शादी के नाम पर हजार भी नहीं खर्च किए. जानिए इन सेलेब्स ने कैसे शादी की.
सैफ और करीना
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/Y9aPbLwbQspCXC9w4O89.jpg)
सैफ और करीना ने शादी भी किसी ग्रांड अंदाज में नहीं की थी. दोनों ने कोर्ट में बहुत ही ज्यादा साधारण तरीके से शादी कर ली थी, न सात फेरे और न ही निकाह दोनों का रिश्ता कानूनी तौर पर बंधा था. 2012 में दोनों ने शादी की थी और बाद में सिर्फ रिसेप्शन दिया था.
आमिर खान और रीना दत्ता
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/NcjOPlv3d18FhArYcePk.jpg)
21 साल के आमिर खान ने भी 1986 में मात्र 19 साल की रीना दत्ता से गुप चुप अंदाज में भागकर शादी कर ली थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज ही की थी, उनकी शादी करीब 16 साल रही और आज भी दोनों का रिश्ता बहुत अच्छा बना हुआ है.
बोनी कपूर और श्रीदेवी
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/X2C6gz4OgMYBhpSwVRBq.jpg)
बोनी कपूर ने 1996 में पहली पत्नी मोना को तलाक देकर तुरंत श्रीदेवी से कोर्ट में शादी कर ली थी. दोनों की शादी बहुत ही सीक्रेटली कोर्ट में हुई थी. बोनी के पहले से दो बच्चे थे. हालांकि श्रीदेवी और बोनी का रिश्ता लंबे समय तक चला, दोनों में काफी प्यार भी था.
जॉन अब्राहम और प्रिया
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/Jj1dsAO0jNYHmu0vaxGs.jpg)
2014 में जॉन अब्राहम ने लेडी लव प्रिया संग कोर्ट मैरिज कर ली थी. बिपाशा से ब्रेकअप के बाद जॉन को प्रिया में अपना हमसफर नजर आया और दोनों ने चट मंगनी और पट ब्याह कर लिया था.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/Hgrd1dxpwzGzqRZBtib2.jpg)
साल 1979 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी कर ली थी. धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर के पति और चार बच्चों के पिता थे. धर्मेंद्र ने आज तक पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है, खबरों के मुताबिक उन्होने धर्म बदलकर शादी की थी. दोनों ने छुपके से कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी.
सोनाक्षी और जहीर
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/ImuYr2koyhzTaPjeyhtk.jpg)
सोनाक्षी और जहीर ने कुछ साल तक डेट करने के बाद 23 जून 2024 को शादी की थी. रजिस्टर्ड मैरिज के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया, जिसमें कई बड़े फिल्म स्टार्स शामिल हुए थे.
देवोलीना और शाहनवाज
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/WrfOs4zb14ImrSN2UtDq.jpg)
देवोलीना हाल ही में शादी के 2 साल बाद मां बनी हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज संग 2022 में गुपचुप तरीके से शादी की थी.
ये भी पढ़ें- बच्चों के एनुअल फंक्शन में बन-ठनकर पहुंचे ये सेलेब्स, करीना कपूर दिखीं सबसे स्टाइलिश मॉम