शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी को नहीं पहनने देते थे ये चीज, करते थे चीप हरकतें

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी तो हर जगह ही छाई हुई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब दोनों रिलेशन में थे, तो शाहरुख खान ने गौरी को ये चीज पहनने के लिए साफ मना कर दिया था.

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी तो हर जगह ही छाई हुई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब दोनों रिलेशन में थे, तो शाहरुख खान ने गौरी को ये चीज पहनने के लिए साफ मना कर दिया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 गौरी

शाहरुख खान-गौरी खान

शाहरुख खान और गौरी खान का एक इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें गौरी ने बताया कि शाहरुख खान नहीं चाहते थे कि वो नहीं चाहते कि गौरी ये चीज पहने. उन्हें गौरी को लेकर काफी ज्यादा इनसिक्योर थे. जिसकी वजह से वो गौरी को काफी ज्यादा चीजों के लिए मना करते थे. 

Advertisment

इनसिक्योर होते हैं शाहरुख खान

दोनों का एक इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख ने बताया कि अगर तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो तो तुम्हें खुले बाल रखने की इजाजत नहीं है.  बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक वजह है. उन्होंने बताया कि वो इनसिक्योर हो जाते हैं क्योंकि कोई नहीं जानता कि गौरी उनकी गर्लफ्रेंड थी. 

चीप हो गए थे शाहरुख खान 

उन्होंने बताया - मैं गौरी को जानता था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि मैं उसे जानता हूं, इसलिए मेरे अंदर अधिकार की कमी की भावना थी. जो एक आदमी या महिला दोनों में हो सकती है. इसलिए मैं किसी तरह से अपना अधिकार जमाने के लिए चीप हो गया था. लेकिन मुझे उस चीपनेस में भी मजा आता था.

ये चीज नहीं पहनने देते थे 

गौरी बताती हैं कि 'ये मुझे व्हाइट शर्ट नहीं पहनने देते थे क्योंकि... 'गौरी को बीच में हुए शाहरुख कहते हैं- क्योंकि वो रोकते ट्रांसपैरेंट थी. गौरी ताना मारते हुए बोलती हैं- हां, हर सफेद शर्ट ट्रांसपैरेंट होती है.

https://youtu.be/FCSZ9YK6FzE?si=XQJOB-EkK7mQ_Q4h

ये भी पढ़ें - उई अम्मा: रवीना टंडन की बेटी Rasha ने आते ही मचाया तहलका, अदाएं देख लोग बोले- सुहाना-ख़ुशी नहीं टककर में

ये भी पढ़ें - दीपिका पादुकोण ने इन 8 स्टार्टअप में लगाया पूरा पैसा

गौरी ने छोड़ दिया था एक्टर को 

वहीं शाहरुख के इस बिहेवियर पर गौरी ने बताया कि उन्होंने इससे कैसे डील किया था. उन्होंने बताया कि मैंने उसे लात मारी और बहुत टाइम के लिए छोड़ दिया. उसे सीखना पड़ा क्योंकि मैंने उसे बाय कह दिया था.  दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 को सात फेरे लिए थे. कपल के तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं. 

ये भी पढ़ें-  हिंदू से मुस्लिम बनी थीं ये एक्ट्रेस, 60 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal का धनश्री संग तलाक़ की खबरों के बीच छलका दर्द, कहा- ‘अपना दर्द…’

Shah rukh khan gauri love story Shah rukh khan restricted gauri khan Shah rukh khan gauri khan marriage Entertainment News in Hindi मनोरंजन न्यूज़
Advertisment