हिंदू से मुस्लिम बनी थीं ये एक्ट्रेस, 60 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मनोरंजन जगत से अभी -अभी एक बुरी खबर आई है. हिंदू से मुस्लिम बनी इस एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. एक्ट्रेस की मौत के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

मनोरंजन जगत से अभी -अभी एक बुरी खबर आई है. हिंदू से मुस्लिम बनी इस एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. एक्ट्रेस की मौत के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अंजना रहमान

अंजना रहमान

नए साल की शुरुआत में ही मनोरंजन जगत से बुरी खबर आनी शुरु हो गई है. फेमस एक्ट्रेस अंजना रहमान ने 60 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. दरअसल, एक्ट्रेस की मौत शुक्रवार को आधी रात यानी करीब 1:10 बजे हुई. वह पिछले कुछ टाइम से बीमार चल रही थीं. वहीं उनका इलाज ढाका, बांग्लादेश के बंगबंधु शेख मुजीब यूनिवर्सिटी (BSMMU) अस्पताल में  चल रहा था. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रहती थी. 

ब्लड इंफेक्शन की वजह से हुई मौत

Advertisment

 रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को पहले हल्का बुखार था फिर उन्हें ब्लड में इंफेक्शन हो गया था, ऐसे उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो 1 जनवरी को उन्हें MSMMU में शिफ्ट किया गया. वहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया लेकिन हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. आर्टिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष मीशा सवदागोर ने प्रोथोम आलो से अंजना की मौत की पुष्टि की है.

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वो 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी थी. एक्ट्रेस ने ‘परिणीता’ में लोलिता का रोल निभाया था जो एक यादगार रोल है और इसके लिए उन्हें बांग्लादेश के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. अंजना ने बांग्लादेश की फिल्मों के साथ-साथ श्रीलंकन, पाकिस्तानी, नेपाली और तुर्की की फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है.

हिंदू से मुस्लिम बनीं एक्ट्रेस 

एक्ट्रेस का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन उनका दिल एक मुस्लिम प्रोड्यूसर-डायरेक्टर पर आ गया जिनका नाम था अजीजुर रहमान बुली. शादी से पहले अंजना रहमान का पूरा नाम था अंजना साहा, वहीं मुस्लिम से शादी करने के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया.

ये भीपढ़ें - उई अम्मा: रवीना टंडन की बेटी Rasha ने आते ही मचाया तहलका, अदाएं देख लोग बोले- सुहाना-ख़ुशी नहीं टककर में

ये भी पढ़ें-Yuzvendra Chahal का धनश्री संग तलाक़ की खबरों के बीच छलका दर्द, कहा- ‘अपना दर्द…’

Entertainment News in Hindi मनोरंजन न्यूज़ CELEBRITY DEATH Anjana Rahman Anjana Rahman Death
Advertisment