उई अम्मा: रवीना टंडन की बेटी Rasha ने आते ही मचाया तहलका, अदाएं देख लोग बोले- सुहाना-ख़ुशी नहीं टककर में

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का हाल ही में नया गाना रिलजी हुआ है. जिसके आते ही उन्होंने हर तरफ तहलका मचा दिया है. गाने से ज्यादा उनके मूव्स की जमकर तारीफ हो रही है. लोग उनसे नजरें ही नहीं हटा पा रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
राशा थडानी

राशा थडानी

लोगों के दिलों में अपनी एक्टिंग से जगह बनाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन को हर कोई जानता है. वहीं अब उनकी बेटी राशा थडानी अपनी फिल्म  'आजाद' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनकी फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है. जिसे देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में वह आग लगाती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

लोगों को याद आई रवीना टंडन की 

दरअसल, एक्ट्रेस की नई फिल्म  'आजाद' से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. इस फिल्म में वह  अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ नजर आने वाली हैं. ये दोनों की ही डेब्यू फिल्म हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. राशा का डांस देख फैंस ने उन्हें अगली सुपरस्टार एक्ट्रेस बता दिया है. इसके साथ ही उनका डांस देखने के बाद लोगों को उनकी मां रवीना टंडन की भी याद आई है. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

उनकी फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी.  इस फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह आजादी से पहले की है और गाने में राशा तबेले में मौजूद लोगों के बीच शानदार डांस करती दिख रही हैं. उनकी परफॉरमेंस देखकर यकीन नहीं होगा कि ये उनकी पहली फिल्म है. राशा ने डांस स्टेप्स के साथ अपने एक्सप्रेशन से भी सबका दिल जीत लिया है. उनका ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- इस फेमस एक्टर पर हुआ अटैक, सिर पर मारी लोहे की रॉड

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को परिवारवाले कहते थे 'काली', आज चलता है बॉलीवुड में सिक्का

लोगों ने खुशी सुहाना को किया लपेटे में

राशा थडानी सिर्फ 19 साल की हैं और सिनेमा दुनिया में अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करना शुरु कर दिया है. वहीं लोगों ने उनके डांस देखकर खुशी और सुहाना को भी लपेटे में ले लिया है. उन्होंने कहा- सुहाना-खुशी की टक्कर में कोई नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal का धनश्री संग तलाक़ की खबरों के बीच छलका दर्द, कहा- ‘अपना दर्द…’

ये भी पढ़ें- विद्या बालन हुई जमकर ट्रोल, रोहित शर्मा को सपोर्ट करने पर लोगों ने पूछ डाले ऐसे-ऐसे सवाल

Azaad movie Uyi Amma song Suhana Khan Rasha Thadani video Rasha Thadani Movies Rasha Thadani News Entertainment News in Hindi Raveena Tandon Rasha Thadani hot looks Raveena Tandon in news Rasha Thadani Debut Khushi Kapoor Rasha Thadani मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment