/newsnation/media/media_files/2025/01/05/OYB5DL35VQ5440CMqrGE.jpg)
विद्या बालन-रोहित शर्मा
इन दिनों क्रिकेट मैच काफी ज्यादा चर्चा में है. वहीं उससे ज्यादा जो सुर्खियों में हैं वो हैं इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा. हाल ही में उन्होंने ने सिडनी टेस्ट मैच में खुद को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर लिया है. जिसके बाद हर तरफ इसी बात की चर्चा हैं कि रोहित ने खुद ब्रेक लेने का फैसला किया है या फिर गौतम गंभीर ने उन्हें ड्रॉप किया है. जिसके बाद विद्या बालन काफी ज्यादा ट्रोल हो रही है. लोग उनसे तरह-तरह के सवाल-जवाब कर रहे हैं.
एक्ट्रेस हुई ट्रोल
दरअसल, एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में रोहित शर्मा को लेकर एक पोस्ट किया है. जिस वजह से वो काफी ज्यादा ट्रोल हो रही है. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के दौरान सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट से बाहर होने के लिए इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की, लेकिन उनके पोस्ट के बाद वो काफी ज्यादा ट्रोल हो गईं हैं.
ब्रेक लेने की बात पर किया पोस्ट
उन्होंने लिखा था कि- रोहित शर्मा, क्या सुपरस्टार हैं!! थोड़ा रुक कर ब्रेक लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है… आपको और ताकत मिले… सम्मान!! @ImRo45. इस कमेंट को करना उनके लिए मुसीबत बन गया क्योंकि एक यूजर ने कमेंट किया कि पहले आप रोहित को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें मैम. फिर उनका समर्थन करें.
Rohit Sharma, what a SUPERSTAR 🤩!!
— vidya balan (@vidya_balan) January 4, 2025
To take a pause & catch your breath requires courage … More power to you … Respect 🙌 !! @ImRo45
यूजर ने किया ट्रोल
इस कमेंट के बाद लोग उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- मैडम पहले रोहित शर्मा को फॉलो तो कर लो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या आपने कभी मैच देखा है. तीसरे यूजर ने लिखा- रोहित आप हमेशा स्ट्रॉन्ग कैप्टन रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone Net Worth: सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि, इस चीज से भी मोटा पैसा कमाती है एक्ट्रेस
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को परिवारवाले कहते थे 'काली', आज चलता है बॉलीवुड में सिक्का