बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं. जिनका बॉलीवुड में सिक्का चलता है, लेकिन इन सबकी जितनी उतनी भी आसान नहीं थी. जितनी लगती है. इन में से कई एक्ट्रेसेस ने तो कास्टिंग कॉउच झेला है. तो किसी के रंग को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने ना सिर्फ लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है. बल्कि वो ग्लोबल आइकॉन भी बन चुकी हैं. लोग उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं. आइए आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते है.
घरवाले कहते थे काली
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा की. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपनी स्किन के कलर की वजह से काफी कुछ झेला है. उन्होंने बताया कि वह घर में सबसे काली थीं. जिसकी वजह से उनके घरवाले उन्हें काली कहते थे और मैं कभी नहीं समझ पाई कि टीनेजर होनो तक इसका मुझ पर कितना असर पड़ेगा. इसके आगे उन्होंने बताया कि उनके क्लासमेट भी उनका मजाक उड़ाते थे.
क्लासमेट 'ब्राउनी' और 'करी' कहते थे
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह न्यूयॉर्क में पढ़ रही थीं, तो उनके क्लासमेट उन्हें परेशान करते थे और उन्हें 'ब्राउनी' और 'करी' कहते थे. जिसका उन पर इतना असर हुआ कि वह वॉशरूम में खाना खाने लगीं थीं.
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हॉलीवुड के अलावा इस साल बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस SSMB 29 के लिए भारत वापस आ रही हैं, जिसकी शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू हो सकती है. इसके अलावा उनके पास एक और फिल्म‘जी ले जरा’ भी है. एक्ट्रेस की इन फिल्मों को सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है. एक्ट्रेस काफी लंबे टाइम पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उन्हें देखने के लिए फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone Net Worth: सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि, इस चीज से भी मोटा पैसा कमाती है एक्ट्रेस