/newsnation/media/media_files/2025/01/05/qX9Vx5BsxwpZ2r5tkIPy.jpg)
युजवेंद्र चहल-धनश्री
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. दोनों के तलाक की खबरें काफी तेजी से चर्चा में हैं. दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. वहीं हाल ही में चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
युजवेंद्र चहल-धनश्री
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. खबर आ रही हैं कि वह अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लेने वाले है. रिपोर्ट के मुताबिक चहल और धनश्री काफी टाइम से अलग रह रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. इसी बीच चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो कहीं ना कहीं उनकी लाइफ की तरफ इशारा कर रहा है.चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है. जिसमें उनका दर्द साफ झलक रहा है. इसमें उन्होंने अपने पेरेंट्स, दर्द, कैरेक्टर और जर्नी के बारे में बात की है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- 'कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को हाइलाइट करती है. आप अपनी जर्नी जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है. आप तनकर खड़े हैं. आपने अपने पिता और अपनी मां को गर्व करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है. हमेशा एक प्राउड बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहे.' पोस्ट के साथ क्रिकेटर ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया है.
ये भी पढ़ें- विद्या बालन हुई जमकर ट्रोल, रोहित शर्मा को सपोर्ट करने पर लोगों ने पूछ डाले ऐसे-ऐसे सवाल
दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. कपल गुड़गांव में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधा था. धनश्री ने 'झलक दिखला जा 11' के एक एपिसोड में अपने और युजवेंद्र की लव स्टोरी सुनाई थी. उन्होंने कहा था- 'लॉकडाउन के दौरान, कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और बोर हो रहे थे. उस दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वो डांस सीखना चाहते हैं. उसने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे और मैं डांस सिखाती थी. उसने मुझसे मेरा स्टूडेंट बनने के लिए कॉन्टैक्ट किया, मैं उसे सिखाने के लिए राजी हो गई.' हालांकि अभी तक दोनों की ओर से कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में जो बातें चल रही हैं, उन्हें सिर्फ कयास कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- इस फेमस एक्टर पर हुआ अटैक, सिर पर मारी लोहे की रॉड
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को परिवारवाले कहते थे 'काली', आज चलता है बॉलीवुड में सिक्का