सपना चौधरी के साथ स्टेज पर इस सिंगर ने की ऐसी हरकत, गुस्से में डांसर ने मारा थप्पड़

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के आए दिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. वहीं उनके दीवानों को उनके डांस का बेसब्री से इंतजार होता है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सपना चौधरी

सपना चौधरी

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी को हरियाणा की जान कहा जाता है. सपना ने अपने डांस से एक अलग ही पहचान बनाई हैं. सपना ने अपनी अदाओं से लोगों को पागल बना रखा है. वहीं सपना को स्टेज पर थिरकते हुए देखा जाता है. सपना चौधरी की हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक सिंगर उनके साथ अजीब हरकत कर रहा है. जिससे बाद उन्हें गुस्सा आता है और वो उसे थप्पड़ जड़ देती है. 

Advertisment

सपना का पारा हुआ हाई

सपना का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें सपना पेप्सी के साथ गाना गाती हुई नजर आ रही है. दोनों स्टेज पर गाना और डांस कर रहे होते हैं कि इसी बीच अचानक पेप्सी उनके साथ ऐसी हरकत करता है कि सपना का पारा हाई हो जाता है और वो सरेआम पेप्सी को जोरदार थप्पड़ (Sapna Choudhary Slap Papsi)  जड़ दिया. सोशल मीडिया पर अब सपना और पेप्सी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-  रवि किशन हुए जमकर ट्रोल, लोगों ने साधा निशाना बोले- 'गुड़ डे की जगह महाकुंभ होते तो और भी...'

ये भी पढ़ें- इस एक्टर की 15 साल की टूटी शादी, तलाक के बाद किया नाम चेंज

इतने आए व्यूज

वीडियो में पेप्सी सपना सपने में आ गई रागिनी गा रहा होता है. हालांकि गाने के दौरान सपना कई बार पेप्सी को अपने मज़ाकियां अंदाज़ में काफी कुछ कहती है ताकि वो थोड़ा लीमिट में रहकर परफोर्म करें. वीडियो के व्यूज की बात करें तो 1.8M व्यूज आ चुके है. 

फैंस ने किए कमेंट 

दोनों की वीडियो पर फैंस काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा दोनों काफी जबरदस्त गाते है. लोगों ने रागिनी की भी खूब तारीफ की. लोगों ने हर बार की तरह सपना की तारीफ के पूल बांध दिए. 

ये भी पढ़ें- करण जौहर का बाथरूम देख उड़े फराह खान के होश, बोली- 'मैं कितनी गरीब...'

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में पुलिस करेगी रेणुका को गिरफ्तार, सचिन देगा साथ

dancer sapna choudhary latest entertainment news Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary big boss fame sapna choudhary Viral Video
      
Advertisment