सपना चौधरी के साथ स्टेज पर इस सिंगर ने की ऐसी हरकत, गुस्से में डांसर ने मारा थप्पड़
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के आए दिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. वहीं उनके दीवानों को उनके डांस का बेसब्री से इंतजार होता है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी को हरियाणा की जान कहा जाता है. सपना ने अपने डांस से एक अलग ही पहचान बनाई हैं. सपना ने अपनी अदाओं से लोगों को पागल बना रखा है. वहीं सपना को स्टेज पर थिरकते हुए देखा जाता है. सपना चौधरी की हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक सिंगर उनके साथ अजीब हरकत कर रहा है. जिससे बाद उन्हें गुस्सा आता है और वो उसे थप्पड़ जड़ देती है.
Advertisment
सपना का पारा हुआ हाई
सपना का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें सपना पेप्सी के साथ गाना गाती हुई नजर आ रही है. दोनों स्टेज पर गाना और डांस कर रहे होते हैं कि इसी बीच अचानक पेप्सी उनके साथ ऐसी हरकत करता है कि सपना का पारा हाई हो जाता है और वो सरेआम पेप्सी को जोरदार थप्पड़ (Sapna Choudhary Slap Papsi) जड़ दिया. सोशल मीडिया पर अब सपना और पेप्सी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में पेप्सी सपना सपने में आ गई रागिनी गा रहा होता है. हालांकि गाने के दौरान सपना कई बार पेप्सी को अपने मज़ाकियां अंदाज़ में काफी कुछ कहती है ताकि वो थोड़ा लीमिट में रहकर परफोर्म करें. वीडियो के व्यूज की बात करें तो 1.8M व्यूज आ चुके है.
फैंस ने किए कमेंट
दोनों की वीडियो पर फैंस काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा दोनों काफी जबरदस्त गाते है. लोगों ने रागिनी की भी खूब तारीफ की. लोगों ने हर बार की तरह सपना की तारीफ के पूल बांध दिए.