'उड़ने की आशा' में पुलिस करेगी रेणुका को गिरफ्तार, सचिन देगा साथ

'उड़ने की आशा' फैंस के बीच काफी ज्यादा चर्चा में है. शो इन दिनों काफी ज्यादा अच्छा चल रहा है और रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है.

'उड़ने की आशा' फैंस के बीच काफी ज्यादा चर्चा में है. शो इन दिनों काफी ज्यादा अच्छा चल रहा है और रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है. वहीं शो में फैंस को सचिन और सेली की लव स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो ने कई पुराने काफी शोज को पीछे छोड़ दिया है. फैंस को  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' को छोड़कर फैंस को अब उड़ने की आशा काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आज 14  जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

Advertisment

रेणुका को गिरफ्तार करने के लिए आती है

शो में सेली ने चंदू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा देते है. जिसके बाद चंदू भी पुलिस कंपलेंट करवा देता है. जिसके बाद पुलिस सेली के घर आती है और रेणुका को गिरफ्तार करने के लिए बोलती है. पुलिस उससे पूछती है कि क्या ये फूल की दुकान आपकी है. जिसके बाद वो मना कर देती है कि ये दुकान मेरी नहीं है.

पुलिस बताएगी नया राज

जिसके बाद सेली बोलती है कि ये दुकान मेरी है और ये मेरी पति ने मुझे खोलकर दी है. इसलिए इसका नाम मेरी सास के नाम पर रखा है. वहीं पुलिस बोलती है कि दुकान इनके नाम है, तो पूछताछ इनसे होगी. पुलिस बोलती है कि इनकी दुकान के एक कस्टमर ने कंपलेन लिखवाई है कि ये भोले भाले आदमियों से पैसे लूटती है. जिससे हर कोई चौंक जाता है.

पुलिस देगा रेणुका का साथ

वहीं सचिन आता है और पुलिस को समझाता है कि जब तक आप अरेस्ट वॉरंट नहीं लेके आते, तब तक आप उन्हें नहीं लेके जा सकते. जिसके बाद सेली सचिन को समझाती है, लेकिन समझता नहीं है.  पुलिस सचिन को बोलती है कि हम आपको गिरफ्तार कर लेंगे. जिसके बाद रेणुका काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है.

सचिन सेली से होगा नाराज

दूसरी पुलिस आती है और सेली को बोलती है कि अभी तक चंदू फरार है. जिसके बाद सेली पुलिस को समझाती है और कहती है कि चंदू उसको काफी टाइम से परेशान कर रहा है. रात में सचिन सेली से बोलता है कि मैं सोचता हूं कि मैं अच्छा भाई बनूंगा, अच्छा बेटा बनूंगा मैं वो कभी नहीं बन पाया फिर मैंने सोचा मैं अच्छा पति बनूंगा लेकिन मैं उसमें भी फेल हो गया.

ये भी पढ़ें- रवि किशन हुए जमकर ट्रोल, लोगों ने साधा निशाना बोले- 'गुड़ डे की जगह महाकुंभ होते तो और भी...'

 

Entertainment News in Hindi latest-news latest entertainment news udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode
      
Advertisment