फराह खान ने दिखाई करण जौहर के बंगले की झलक, डायरेक्टर के घर का बाथरूम है बेहद यूनिक

हाल ही में फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर करण जौहर के घर के ऑफिस की झलक दिखाई है. वह करण जौहर के घर पर उनकी स्पेशल चॉकलेट फज रेसिपी टेस्ट करने पहुंची थीं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Entertainment News in Hindi

फराह खान

फराह खान इन दिनों यूट्यूब पर कुकिंग वीडियोज अपलोड करती हैं. जहां वो कई सेलेब्स की रेसिपी शेयर करती हैं. वहीं हाल ही में फराह ने करण के साथ मिलकर चोको फज बनाया है. फराह ने साथ ही एक छोटा सा होम टूर भी दिया, जहां करण के घर का यूनिक बाथरूम देख वो भी हैरान रह गई.

Advertisment

हम कितने गरीब हैं

करण ने गेस्ट बाथरूम को कॉपर से डिजाइन करवाया है. इसकी वॉल से लेकर बेसिन तक हर एक चीज कॉपर की बनी हुई हैं. इसके साथ ही जो सबसे चौंकाने वाली बात है, वो ये हैं कि यहां पर कई टिफिन रखे हुए है. ये देख फराह के होश उड़ गए. वो बोलीं- मुझे आपको ये दिखाना पड़ेगा कि हम कितने गरीब हैं. करण के घर का बाथरूम देखो, ये पूरा कॉपर से बना है.

टिफिन बॉक्स के बारे में पूछा सवाल 

पर यहां टिफिन बॉक्स क्यों रखे हैं, मैं जानना चाहती हूं. क्या आप खाते हुए पॉटी करते हैं? तो करण ने कहा- नहीं हम हर किसी को जाते हुए कुछ न कुछ देकर भेजते हैं. फराह ने फैंस को वो लिविंग एरिया भी दिखाया जहां करण अपनी पार्टीज थ्रो करते हैं और सभी सेलेब गेस्ट के साथ खाना खाते हैं.

्िु

फराह के बैग से निकाले 500 रुपये

ब्लॉग में करण और फराह के बीच की मस्ती भी देखने को मिली. करण ने हेल्पर की मदद से चोको फज बनाया. करण ने फराह का बैग चेक करते हुए 500 रुपये भी निकाल लिए और खुद को शगुन देते हुए कहा कि कब मेरे हाथ पीले होंगे? इसपर फराह ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया. अब फराह करण के घर जाएं और उनके क्लोजेट एरिया को एक्सप्लोर कर मजाक मस्ती न करें ये तो हो ही नहीं सकता. व्लॉग के एंड में दोनों ने एक दूसरे का मजाक उड़ाया. 

करण जौह

फिल्म के बीच में ही सो गई फराह

व्लॉग में दोनों दोस्‍त पुरानी यादों को ताजा करते हैं. बताते हैं कि दोनों पहली बार एक थिएटर में मिले थे. करण ने बताया कि दोनों फिल्म 'मैं आजाद हूं' की स्क्रीनिंग के दौरान अगल-बगल बैठे थे. करण खुलासा करते हैं कि यह एक सीरियस फिल्‍म थी और फराह बीच में ही सो गई थीं.

चिकन लेकर पहुंची फराह

जहां करण व्‍लॉग में फराह को अपना स्‍पेशल चॉकलेट फज बनाने का तरीका दिखाते हैं, वहीं फराह उनके लिए अपने घर का बना चिकन लेकर पहुंची थीं. करण इसका मजाक बनाते हैं ओर कहते हैं कि यह ऐसा लग रहा है जैसे पेट खराब होने के बाद कुछ बाहर आया हो.

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में पुलिस करेगी रेणुका को गिरफ्तार, सचिन देगा साथ

 

latest-news farah khan news Karan Johar copper bathroom Karan Johar House Tour Farah Khan Vlog Entertainment News in Hindi Karan Johar New
      
Advertisment