इस एक्टर की 15 साल की टूटी शादी, तलाक के बाद किया नाम चेंज

इन दिनों तलाक काफी ज्यादा सुर्खियों में है. पिछले साल 2024 में कई एक्टर और एक्ट्रेस ने तलाक लिए है. वहीं हाल ही में एक और एक्टर का तलाक हुआ था. जिसकी खबरों ने फैंस को काफी ज्यादा परेशान कर दिया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जयम रवि

जयम रवि

हाल ही में एक एक्टर ने एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपना नाम चेंज करने की ऑफिशियल जानकारी दी है. वहीं फैंस का ऐसा मानना है कि उनके तलाक की वजह से उन्होंने ऐसा फैसला लिया है. एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ 15 साल की शादी तोड़ दी थी. जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए थे. वहीं अब उनके नाम बदलने की खबरे सुर्खियों में आ चुकी है. हम बात कर रहे हैं तमिल एक्टर जयम रवि की. 

Advertisment

नए चैप्टर की शुरुआत 

एक्टर ने हाल ही में इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपने नाम बदलने को लेकर एक पोस्ट शेयर कर इसकी ऑफिशियल जानकारी दी है. एक्टर ने बताया कि वो एक नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं. हालांकि एक्टर ने अपने इंस्टा पोस्ट में यह भी कहा है कि उन्होंने कोई नया नाम नहीं रखा है. 

असली नाम किया एक्सेप्ट

एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपना ही असली नाम फिर से एक बार पब्लिकली एक्सेप्ट किया है. उन्होंने बताया कि वो रवि मोहन नाम से जाने जाना चाहते है. उन्होंने लिखा- जैसा कि हम उम्मीद और अंतहीन संभावनाओं से भरे एक नए साल में कदम रखते हैं. मैं एक लाइफ चेंजिंग फैसले को शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं. जो मेरे सफर में एक नया चैप्टर शुरू करता है. सिनेमा हमेशा से मेरा सबसे बडा जुनून और मेरे करियर की नींव रहा है, एक ऐसी दुनिया जिसने मुझे आज आकार दिया है.

रवि मोहन के नाम से जाना जाएगा

जब मैं अपने सफर के बारे में सोचता हूं तो मैं उन अवसरों, प्यार और समर्थन के लिए असीम आभार से भर जाता हूं जो सिनेमा और आप सभी ने मुझे दिया है. उस इंडस्ट्री को अपना समर्थन बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं जिसने मुझे जीवन, प्यार और उद्देश्य दिया. आज के दिन से, मुझे रवि या रवि मोहन के नाम से जाना जाएगा.

इसी नाम से बुलाएं

एक ऐसा नाम जो मेरी व्यक्तिगत और व्यावसायिक लाइफ के साथ गहराई से मेल खाता है. जैसा कि मैं इस नए अध्याय में आगे बढ़ता हूं... अपनी पहचान को अपने दृष्टिकोण और मूल्यों के साथ जोड़ता हूं, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वो मुझे अब इसी नाम से बुलाएं, जयम रवि के रूप में नहीं. फैंस का मानना है कि पत्नी आरती से तलाक के बाद जयम एक नई शुरुआत करना चाह रहे हैं. उन्होंने रवि मोहन स्टूडियोज नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के पिता मुस्लिम, मां हिंदू और पति ब्राहाण परिवार से, एक्ट्रेस बोली- 'मेरे एक्स हसबैंड भी...'

 

Jayam ravi changed name to ravi mohan Jayam Ravi wife Aarti Jayam ravi marriage Jayam ravi divroce
      
Advertisment