'सुहागन' टीवी शो की फेमस एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक ऐसे परिवार से आती है. जहां पर उनके पिता मुस्लिम और मां हिंदू हैं. वहीं जो उनके एक्स हसबैंड है वो ब्राहाण परिवार से थे. उन्होंने बताया कि उनका तलाक हो चुका है. हालांकि आज भी वह अपने एक्स हसबैंड के साथ मिलकर त्योहार मनाती हैं. उन्होंने मकर संक्रांति को मनाए जाने को लेकर रिएक्शन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी परवरिश किस माहौल में हुई है. 37 साल की एक्ट्रेस ने खुद ब्राह्मण फैमिली में शादी की, लेकिन बाद में उनका रिश्ता टूट गया.
मकर संक्रांति के बारे में बताया
दरअसल, हम बात कर रहे हैं सुहागन फेम एक्ट्रेस डॉलफिन की. जिनके पिता मुस्लिम हैं, जबकि मां हिंदू हैं और उनके साथ वो सभी फेस्टिवल्स साथ में सेलिब्रेट करते है. उन्होंने बताया कि उनकी बचपन की यादें इनसे जुड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां ने हमेशा सिखाया है कि मकर संक्रांति जैसे फेस्टिवल के माइथोलॉजिकल पहलु भी है. जो कि जिंदगी के अंधकार को दूर करता है. ये विजय और अच्छाई को दर्शाता है.
ब्राह्माण परिवार में की शादी
उन्होंने ब्राह्माण परिवार में ब्याह रचाया था. हालांकि अब वह अलग हो चुकी हैं. उनकी एक बेटी भी हैं. वह मिलकर फेस्टिवल मनाते हैं. मकर संक्रांति पर उनकी बेटी और एक्स हसबैंड मिलकर पंतग भी उड़ाते हैं. हम इस दिन सूर्य देवता की पूजा करते थे.
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस संग 60 साल के एक्टर ने की ऐसी हरकत, भड़के लोग बोले- 'ऐसी क्या मजबूरी होगी..'
एक्ट्रेस का करियर
डॉलफिन क्योंकि... सास मां बहू बेटी होती है, हमार सौतन हमार सहेली, तू आशिरी और हम बाहुबली जैसे कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2014 से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्हें आभा (उड़ान सीरियल) रोल से फेम मिला था. उन्होंने हिंदी सीरियल के अलावा भोजपुरी सीरियल और हरियाणवी फिल्म में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें- इस एक्टर ने PM मोदी संग मनाई मकर संक्रांति, सिंगर ने अपने सुरों से बांधा समा
ये भी पढ़ें- आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' को लेकर इस फेमस क्रिकेटर के पिता ने कही ऐसी बात, चौंक गए लोग