/newsnation/media/media_files/2025/01/14/KfoiG3cDqdGNVniMqw9D.jpg)
PM मोदी
पीएम मोदी ने नई दिल्ली में मकर संक्रांति मनाई है. इस समारोह में उनके साथ एक्टर चिरंजीवी और फेमस बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी मौजुद रही है. इसके साथ ही इस खास कार्यक्रम का आयोजन तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के आवाज पर आयोजित किया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दीया जलाकर की शुरुआत
दरअसल, इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी नजर आए है. मकर संक्रांति के दिन लोग एक दूसरे को खुशी बांटते हैं. इस त्योहार को कई राज्य में कई नाम से जाना जाता है. इस इवेंट की शुरुआत पीएम मोदी दीया जलाकर करते है. इसमें सिंगर सुनीता भी मौजूद रही है.
सिंगर सुनीता ने दी परफॉर्मेंस
उन्होंने वहां पर एक खास परफॉर्मेंस भी दी और वहां मौजूद लोगों का उत्साह बढ़ाया. इसके साथ ही वहां पर कई शास्त्रीय नृत्य भी हुए. चिरंजीवी काफी टाइम से राजनीति में नजर आ रहे है. उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी की स्थापनी भी की थी. उन्होंने साल 2008 में तिरुपति में प्रजा राज्यम पार्टी की शुरुआत की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi participates in #Pongal celebrations at the residence of Union Minister G Kishan Reddy, in Delhi.
— ANI (@ANI) January 13, 2025
Ace badminton player PV Sindhu and actor Chiranjeevi also attend the celebrations here.
(Video: DD News) pic.twitter.com/T7yj7LpeIG
ये भी पढ़ें -Mahakumbh 2025: सुकून के लिए एक्टिंग छोड़ साध्वी बनीं ये हसीना, खूबसूरती ऐसी कि हटा नहीं पाएंगे नजरें
इन फिल्मों में आए नजर
उनकी फिल्मों की बात करें तो साल 2003 में वो आखिरी बार 'वाल्टेयर वीरैया' और 'भोला शंकर' में नजर आए थे. वह जल्द ही फिल्म 'विश्वम्भरा' में भी नजर आने वाले है. यह फिल्म संक्रांति पर रिलीज होनी थी, लेकिन इसकी रिलीज टल गई. वहीं एक्टर के बेटे राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' भी हाल ही में रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें- आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' को लेकर इस फेमस क्रिकेटर के पिता ने कही ऐसी बात, चौंक गए लोग
ये भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस संग 60 साल बड़े एक्टर ने की ऐसी हरकत, भड़के लोग बोले- 'ऐसी क्या मजबूरी होगी..'