Mahakumbh Mela 2025 actress became Sadhvi: 'महाकुंभ 2025' का आज पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ आगाज हो गया है. इस अद्वितीय धार्मिक उत्सव को लेकर पूरा देश उत्साहित है. इस बार के कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है. वहीं इसमें केवल आम लोग ही नहीं बल्कि कई बड़ी हस्तियों जैसे कि अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर जैसे सेलेब्स के शामिल होने की भी संभावना भी जताई जा रही है, जो महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगा सकते हैं.
'महाकुंभ 2025' में आईं सबसे खूबसूरत साध्वी
इसी 'महाकुंभ 2025' में एक खूबसूरत साध्वी भी आई हैं, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में साध्वी सिर पर तिलक लगाए गले में गेंदे के फूल के कई माला पहने दिख रही हैं. ये साध्वी इतनी खूबसूरत हैं कि इन्हें देख कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा. सोशल मीडिया पर हर तरफ इस खूबसूरत साध्वी की ही चर्चा हो रही है. उनकी सुंदरता को देखकर रिपोर्टर ने भी उनसे सवाल पूछ लिया कि 'आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं?' इस पर साध्वी ने बड़ी ही खूबसूरती से जवाब दिया कि 'मुझे जो करना था एक्टिंग, एंकरिंग कर लिया... देश-विदेश भी घूम लिया है. अब सबकुछ छोड़कर यह वेष धारण जीवन सुकून के लिए अपनाया है.
30 साल की हैं साध्वी
इस दौरान साध्वी ने बताया कि वह 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं.बता दें कि ये साध्वी उत्तराखंड से हैं. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने शादी नहीं कि है. वहीं फिलहाल वह अपने परिवार से भी दूर हो चुकी हैं. इस दौरान साध्वी ने अपने महागुरू का नाम भी बताया. उन्होंने कहा कि वह पूज्य श्री आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी कि शिष्य हैं. अब एक्ट्रेस रहीं इस खूबसूरत साध्वी कि इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है, जिसमें हर कोई उनकी खूबसूरती को देख हैरान हो रहा है.
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने लूट ली पापा अमिताभ कि महफिल, 'जलसा' के बाहर बिग बी से मिलने आए फैंस का कुछ यूं खींचा ध्यान