अभिषेक बच्चन ने लूट ली पापा अमिताभ कि महफिल, 'जलसा' के बाहर बिग बी से मिलने आए फैंस का कुछ यूं खींचा ध्यान

Amitabh Bachchan jalsa: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हमेशा कि तरह बीते रविवार को भी मुंबई स्थित अपने बंगले जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात की. लेकिन इस दौरान अभिषेक ने उनके पीछे से ऐसी हरकत करते दिखें, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Amitabh Bachchan jalsa: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हमेशा कि तरह बीते रविवार को भी मुंबई स्थित अपने बंगले जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात की. लेकिन इस दौरान अभिषेक ने उनके पीछे से ऐसी हरकत करते दिखें, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-13-Jan-2025-01-00-PM-5481

बिग ने की फैंस से मुलाकात

Amitabh Bachchan jalsa: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार कह लो या फिर शहंशाह दोनों ही नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में ऐसी पहचान बनाई है, जिसे कभी भूलाई नहीं जा सकती है. 82 साल के अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल से भी ज्यादा समय से एक्टिव हैं और उन्होंने अपने करियार में न सिर्फ एक से बढ़कर एक सुरहिट फिल्में दी हैं, बल्कि उन्होंने 'केबीसी' जैसे शोज को भी एक अलग पहचान दिलाई है. इस उम्र में भी बिग बी लगातार काम कर रहे है और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं.यही वजह है कि बिग बी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है.

Advertisment

बिग ने की फैंस से मुलाकात

अमिताभ बच्चन को लेकर फैंस के बीच दीवानगी का आलम ये है कि वो हर रविवार उनसे मिलने के लिए जलसा के बाहर इकट्ठे हो जाते हैं. बिग बी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और वो हर रविवार की सुबह फैंस का अभिवादन स्वीकार करने बंगले के बाहर जरूर आते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. बीते रविवार को भी फैंस का हुजूम बिग बी के घर जलसा के बाहर देखने को मिला. इस दौरान बिग बी हमेशा कि तरह फैंस से गर्मजोशी से मुलाकात करते नजर आए. जिसकी वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

बेटे अभिषेक ने लूट ली पापा कि महफिल

वायरल हो रहे वीडियो में अमिताभ बच्चन अपने घर के गेट पर खड़े होकर हाथ जोड़े फैंस का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस दौरान उनके लाडले अभिषेक बच्चन बालकनी में खड़े कैमरे में कैद हुए. इस दौरान अभिषेक अपने पिता और उनके फैंस को एक टक देखते नजर आए. तभी अचानक कैमरे पर उनकी नजर पड़ती है तो वह भी हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन करते नजर आते हैं. ऐसा करके इस बार सारा मजमा बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने लूट लिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.बता दें कि बिग बी पिछले 42 साल से हर रविवार फैंस से मुलाकात करते आ रहे हैं. इसके बाद से ही हर रविवार को अमिताभ बच्चन अपने घर के बाहर आते हैं और प्रशंसकों से मुलाकात करते हैं.इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग दूर-दूर से ट्रैवल करके आते हैं. 

ये भी पढे़ं- 'मैंने दूसरा बच्चा डिलीवर किया...', सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 6 महीने बाद कही ये बात तो फैंस हुए हैरान

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news Amitabh Bachchan met fans outside Jalsa amitabh bachchan jalsa meeting हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan Bachchan Family jalsa amitabh bachchan fans jalsa
      
Advertisment