/newsnation/media/media_files/2025/01/12/92t60TzzgonQAOpahNSk.jpg)
सपना चौधरी
सपना चौधरी ने अपने डांस मूव्स से नौजवानों से लेकर बूढ़ों तक हर किसी को दीवाना बना रखा है. उनका डांस देखकर लोग अपना आपा और होश दोनों ही खो देते है. फिर वो चाहे युवा हो या फिर बुढ़ा हो. सपना अपने डांस से लोगों के दिलों पर राज करती है. हर कोई उनके डांस का दीवाना है. उनके चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. वहीं उनकी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हाल ही में सपना चौधरी की एक वीडियो वायरल हो रही है.
सिर पर रखे पैसे
सपना ने अपने हॉट झटके से लोगों को पागल बना रखा है. उनकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह स्टेज पर डांस कर रही है और एक लड़का आता है और उनके सिर पर पैसे रखने लगता है. जिससे वह काफी परेशान हो जाती है.
सपना हुई गुस्सा
हरियाणा लाल सूट में ऐसा डांस कर रही है कि लोगों के होश उड़ रहे हैं. सपना के साथ जैसे ही ये हरकत होती है. वो काफी ज्यादा गुस्सा हो जाती है. जिसके बाद वो वहां बैठे लोगों को भी कहती है कि उस समझा ले.
ये भी पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- 'ये कुछ ज्यादा कर रही..'
ये भी पढ़ें-आर्यन खान के वायरल वीडियो पर समीर वानखेड़े का आया बयान, शाहरुख खान के बारे में भी कहीं ये बड़ी बात
वीडियो पर आए इतने व्यूज
हालांकि उस टाइम सपना का चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है. सपना ने ना ओला ना डाटा गाने पर डांस किया था. इस वीडियो के व्यूज की बात करें तो वीडियो के व्यूज 251K आए हुए है.
ये भी पढ़ें-Los Angeles Fire: आग का ऐसा तांडव, जिसने उजाड़ दिए कई सेलेब्स के बसे बसाए घर
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 18: ग्रेंड फिनाले से लेकर इनामी राशि तक, यहां जानें सबकुछ