/newsnation/media/media_files/2025/01/12/cGT4K7wKzkLvEJg2vXER.jpg)
Los Angeles Fire
कैलिफोर्निय की आग काफी तेजी से लोगों के घरों के पास फैल रही है. इस आग ने कई हिस्सों को तबाह कर दिया है. इस आग से कम से कम कई दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इससे कई लोगों के आशियाने भी जलकर राख हो गई है. इस आग में आम लोगों समेत कई सेलेब्स के घर जलकर राख हो गए हैं. वहां के हालत काफी ज्यादा गंभीर होते जा रहे है. आग को बढ़ता देखकर कैलीफोर्निया के गवर्नर ने इमरजेंसी लगा दी है और किसी भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. आइए आपको बताते हैं कि इस आग में किन सितारों के घर जलकर राख हो गए है.
नोरा फतेही
नोरा फतेही ने आग लगने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी थी कि वह भी वहां फंस गई थीं और जैसे-तैसे बाहर निकली. एक्ट्रेस ने लिखा- मैं एलए में हूं और जंगल की आग बेकाबू है. मैंने कभी पहले ऐसा कुछ नहीं देखा. हद हो गई है. हमें अभी 5 मिनट पहले ही होटल खाली करने का आदेश मिला है. तो मैं आनन-फानन में यहां से बाहर निकली हूं और मैं हवाई अड्डे जा रही हूं क्योंकि मेरी फ्लाइट है. मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है.'
बिली क्रिस्टल
'व्हेन हैरी मेट सैली' स्टार बिली क्रिस्टल ने भी पैसिफिक पैलिसेड्स में अपना आशियाना खो दिया है. जहां वो और उनकी पत्नी जेनिस के साथ 1979 में रह रहे थे. उन्होंने अपने घर खोने का दुख जाहिर किया है.
🔥🚒⚠️Wildfire engulfs Los Angeles' Pacific Palisades prestigious area.
— Irene (@irene_makarenko) January 8, 2025
The area is home to mansions of Kamala Harris, Rihanna, Jennifer Aniston, Ben Affleck, Bradley Cooper, Adam Sandler and other celebrities.
A state of emergency has been declared#California#LosAngelesFirepic.twitter.com/zCDcDVCrP9
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने घर से वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी. उन्होंने चिंता जताते हुए लिखा- ‘मेरी संवेदनाएं सभी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि हम सभी आज रात सुरक्षित रह पाएंगे’. पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने फायर डिपार्टमेंट के काम की भी तारीफ की थी.
जेम्स वुड्स
'कैसीनो' में अपने रोल के लिए फेमस एक्टर जेम्स वुड्स ने भी अपना घर खो दिया. उन्होंने अपने घर को आग की लपटों में जलते देखने के बाद अपना अनुभव शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया- 'एक दिन आप पूल में तैर रहे हैं और अगले दिन सब कुछ खत्म हो जाएगा. '
पेरिस हिल्टन
पेरिस हिल्टन ने बताया कि मालिबू में उनका घर पूर तरह से तबाह हो गया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लाइव टेलीविजन पर घर को जलते हुए देखा था. उन्होंने लिखा- अपने परिवार के साथ बैठना, समाचार देखना और मालिबू में अपने घर को जलते हुए देखना कुछ ऐसा है जिसका अनुभव किसी को नहीं करना चाहिए.
एडम ब्रॉडी
The O.C और Nobody Wants This में अपने रोल के लिए फेमस एक्टर एडम ब्रॉडी ने अपना आशियाना भी खो दिया. पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में रहने वाले ब्रॉडी और उनकी पत्नी ने देखा कि उनकी प्रॉपर्टी आग की लपटों में खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: ग्रेंड फिनाले से लेकर इनामी राशि तक, यहां जानें सबकुछ