फैंस का फेवरेट शो बिग बॉस 18 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ता ही जा रहा है. इस बार का सीजन काफी मजेदार था. शो के फिनाले की घड़ी काफी नजदीक आ चुकी है. शो की शुरुआत 6 अक्टूबर, 2024 को हुई थी. वहीं बिग बॉस 18 का ये आखिरी वीकेंड का वार होगा क्योंकि अगले हफ्ते बिग बॉस का ग्रैंज फिनाले होगा. इस बार के वीकेंड के वार में युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर आएंगे. जिसका प्रोमो भी वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते है कि आप इसका फिनाले कब और कहां देख पाएंगे. इसी के साथ इसकी रकम भी आपको बताते है.
इस दिन होगा फिनाले
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को रात को नौ बजे शुरू होगा और यह लगभग तीन घंटे तक चलेगा. आप इसे कलर्स टीवी पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा इसे जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.
क्या है विजेता रकम
शो में जो भी विजेता बनेगा उस 50 लाख रुपये और बिग बॉस की ट्राफी मिलेगी. शो का विजेता उनके खेल और उनकी वोटिंग के आधार पर होगा. वहीं जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है. लोगों का इंटरेस्ट और बढ़ता जा रहा है.
23 प्रतियोगियों से हुई शुरुआत
शो की शुरुआत 23 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुई थी. जिसमें मौजूदा फाइनलिस्ट के अलावा, शुरुआती लाइनअप में कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, अरफीन खान, दिग्विजय सिंह राठी, एडिन रोज़, यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, मुस्कान बामने, तजिंदर बग्गा, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, हेमा शर्मा और गुणरत्न सदावर्ते शामिल थे.
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- 'ये कुछ ज्यादा कर रही..'
ये भी पढ़ें- आर्यन खान के वायरल वीडियो पर समीर वानखेड़े का आया बयान, शाहरुख खान के बारे में भी कहीं ये बड़ी बात
ये 7 कंटेस्टेंट्स बचे
वहीं शो में 7 कंटेस्टेंट्स में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है. बिग बॉस लवर्स बेसब्री से जानना चाहते हैं कि किस कंटेस्टेंट के हाथ बिग बॉस 18 की ट्रॉफी लगेगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: तलाक की अफवाहों के बीच सलमान खान के साथ दिखें युजवेंद्र चहल, वीकेंड के वार में सामने आएगा ये राज
ये भी पढ़ें- 'माथे पर चंदन और कारनामे...'60 साल के एक्टर ने 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग की ऐसी हरकत तो भड़के लोग