/newsnation/media/media_files/2025/01/12/heLnPVCEmAjok2N1RihJ.jpg)
आर्यन खान-समीर वानखेड़े-शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान के लिए साल 2021 काफी मुश्किलों से भरा हुआ रहा. वहीं हाल ही में आर्यन खान की न्यू ईयर वाली वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. वहीं उनकी उस वीडियो पर आर्यन को गिरफ्तार करने वाले ऑफिसर समीर वानखेड़े का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आर्यन खान के बारे में कुछ नहीं कहूंगा.
युवा जनरेशन के बारे में कही ये बात
हालांकि उन्होंने कहा- 'अगर आप 31 दिसंबर की बात करेंगे तो आज की युवा जेनरेशन का न्यू ईयर का मतलब है शराब पीकर नशे में धुत हो जाना. इसमें कोई शक नहीं है कि लोग मस्ती करें, लेकिन अपनी हेल्थ को तो नुकसान ना पहुंचाएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब आर्यन खान अरेस्ट हुए तो उन्हें काफी ट्रोल का सामना किया था.'
ट्रोलिंग मेरे लिए मजे की
आर्यन खान के अरेस्ट होने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने कहा- 'ट्रोलिंग मेरे लिए मजे की बात है. मैंने इससे बहुत सारी बुरी बातें झेली हैं. जैसे बुलेट्स और आतंकवादी कहकर धमकियां मिलना. ये सारी ही बातें काफी छोटी हैं. धमकी वाले मैसेज मुझे मजेदार लगते हैं'.
ये भी पढ़ें-दिव्या खोसला के घर में पसरा मातम, हुआ इस करीबी का निधन
ये भी पढ़ें- इस एक्टर ने TOM & Jerry देखकर सीखी थी एक्टिंग, खुद की मौत का पहले ही हो गया था आभास
सलमान खान को कहा XYZ
उन्होंने कहा कि उन्हें आलोचनाओं के साथ-साथ कई लोगों से तारीफ भी मिली. जब उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख खान ने आर्यन खान के ड्रग्स केस के बाद स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया है? तो समीर ने कहा कि वे किसी XYZ पर कोई कमेंट करना नहीं चाहते.
ये भी पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा हुई जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- 'ये कुछ ज्यादा कर रही..'