दिव्या खोसला के घर में पसरा मातम, हुआ इस करीबी का निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला के घर में मातम पसर गया है. एक्ट्रेस के घर में उनके इस खास करीबी की मौत हो गई है. जिसके बाद एक्ट्रेस टूट गई हैं. उन्होंने इसकी जानकारी पोस्ट शेयर करके दी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला के घर में मातम पसर गया है. एक्ट्रेस के घर में उनके इस खास करीबी की मौत हो गई है. जिसके बाद एक्ट्रेस टूट गई हैं. उन्होंने इसकी जानकारी पोस्ट शेयर करके दी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
दिव्या खोसला

दिव्या खोसला

टी-सीरीज की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला के उपर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. उनके घर से एक बुरी खबर आ रही है. उन्होंने साल की शुरुआत में ही अपने एक और करीबी को खो दिया है. जिसेक बाद वह पूरी तरह टूट गई है. बता दें कि अभी डेढ़ साल पहले एक्ट्रेस ने अपनी मां को खो दिया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने करीबी को खो दिया है. जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी है. जिसके साथ उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर की हैं. वहीं उन्होंने इसके साथ इमोशनल नोट भी लिखा है.

लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Advertisment

दरअसल, एक्ट्रेस दिव्या खोसला की नानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जो कि एक कैंसर सर्वाइवर थीं. उन्होंने अपनी नानी को एक स्ट्रॉन्ग वुमन के रूप में याद करते हुए. 'सावी' एक्ट्रेस, जिन्होंने 2023 में अपनी मां अनीता खोसला को भी खो दिया था. सोशल मीडिया पर लोग उनकी नानी को रामकुमारी वर्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मैं अपने आंसू नहीं रोक सकती

एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं अपने आंसू नहीं रोक सकती क्योंकि मुझे आपकी बहुत याद आने वाली है. आज मेरे लिए एक युग का अंत हो गया.' आगे लिखा, 'मेरी प्यारी नानीजी हाल ही में स्वर्ग सिधार गईं. मैं उन्हें सबसे मजबूत महिला के रूप में जानती थी... एक बेहतरीन बिजनेस वुमन, एक कैंसर सर्वाइवर और एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी... मेरी नानी एक प्रेरणादायक महिला थीं और उनके पास जो असीम शक्ति थी, वह उन्होंने मेरी मां को दी और मेरी मां ने मुझे दी... डेढ़ साल पहले मेरी मां के निधन के बाद वह मुझसे कहती रहीं रोना नहीं है जबकि वह खुद खूब रोती थीं... सॉरी नानीजी.'

2023 में हुआ था मां का निधन

दिव्या खोसला कुमार की मां अनीता खोसला का साल 2023 में निधन हुआ था. उस समय एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई थीं. दिव्या खोसला की ननद तिशा कुमार की मौत से भी पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा था. साल 2024 में 20 की उम्र में तिशा कुमार ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा. दिव्या की नानी के निधन की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को सात्वंना दे रहे हैं.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्या खोसला कुमार को आखिरी बार अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे अभिनीत फिल्म 'सावी' में देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया था.

ये भी पढ़ें- इस एक्टर ने TOM & Jerry देखकर सीखी थी एक्टिंग, खुद की मौत का पहले ही हो गया था आभास

Entertainment News in Hindi Divya Khosla Divya Khosla film bhushan kumar divya khosla kumar instagram Divya Khosla Kumar mother मनोरंजन न्यूज़ Divya Khosla grandmother
Advertisment