इस एक्टर ने TOM & Jerry देखकर सीखी थी एक्टिंग, खुद की मौत का पहले ही हो गया था आभास

बॉलीवुड के फेमस विलेन का निधन 12 जनवरी 2005 को हो गया था. वह भले ही आज इस दुनिया में ना हो, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में वो जिंदा है. एक्टर की गिनती खतरनाक विलेन्स में होती थी.

बॉलीवुड के फेमस विलेन का निधन 12 जनवरी 2005 को हो गया था. वह भले ही आज इस दुनिया में ना हो, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में वो जिंदा है. एक्टर की गिनती खतरनाक विलेन्स में होती थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अमरीश पुरी

अमरीश पुरी

हिंदी सिनेमा के सबसे फेमस और खूंखार विलेन की होती है तो सबसे पहले इन एक्टर का नाम आता है. इन एक्टर जैसा बॉलीवुड में कोई दूसरा विलेन नहीं आया. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों से हीरो तक को पीछे छोड़ दिया था. उन्होंने अपनी लंबी चौड़ी कद-काठी, रौबदार आवाज और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. एक्टर का जन्म 22 जून  1932 में नवांशहर, पंजाब में हुआ था और एक्टर ने 12 जनवरी 2005 को दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Advertisment

टॉम एण्ड जेरी पसंद था

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1971 में की थी. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के फेमस एक्टर अमरीश पुरी की. एक बार उनके पोते वर्धन पुरी ने बताया कि दादू मेरे बेस्ट फ्रेंड थे और हमेशा रहेंगे. घर पर मिडिल क्लास फैमिली जैसा माहौल रहता था. दादू की जो छवि रही है, उससे स्कूल के बच्चे घर आने से डरते थे. दादू को टॉम एण्ड जेरी बहुत पसंद था.

टॉम एंड जेरी देखकर एक्टिंग सीखी

उन्होंने बताया कि दादू के साथ टॉम एंड जेरी बैठकर देखता था. दादू मुझसे कहा करते थे कि उन्होंने टॉम एंड जेरी देखकर एक्टिंग सीखी है. टॉम एंड जेरी की अदाकारी और उनके बीच की जो कमेस्ट्री, वह दादू को बहुत कमाल की लगती थी. वो हमेशा कहते थे कि अगर एक्टिंग सीखनी है, तो टॉम एंड जेरी देखो. इससे ज्यादा इंटरटेनिंग कोई भी शो नहीं है.

चार्लीन चैपलिन की फिल्में थी पसंद

इस शो का मनोरंजन का जो लेवल है, उसे कोई बीट ही नहीं कर सकता है. इसके अलावा चार्लीन चैपलिन की फिल्में बहुत देखते थे. किशोर कुमार को बहुत मानते थे. वो कहते थे कि उनके जैसा फनकार कोई पैदा ही नहीं हुआ है और न होगा. किशोर दा की सारी फिल्में देखते थे.

अपनी मौत का हुआ आभास

अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी ने बताया था कि उनके पिता को अपनी मौत का आभास हो गया था. उनके मुताबिक वह धीरे-धीरे पिता को खून की कमी बनने लगी थी. राजीव ने कहा कि, 'पापा बुरी तरह घबरा गए थे. लेकिन वह दृढ़ इच्छा शक्ति वाले थे. वह दुनिया को दिखाना चाहते थे कि कितने स्ट्रॉन्ग हैं. पापा अच्छी तरह जानते थे कि 72 साल की उम्र के पड़ाव पर अब उनके शरीर में सबकुछ ठीक नहीं हो सकता. पापा का कहना था कि जो होना होगा, वो होगा.'

ये भी पढ़ें - ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कंगना रनौत ने शेयर की पोस्ट

Entertainment News in Hindi Amrish Puri Amrish Puri Grandson Vardhan Puri late actor Amrish Puri मनोरंजन न्यूज़ Amrish Puri Death Anniversary Amrish Puri Son
      
Advertisment