‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कंगना रनौत ने शेयर की पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’का हाल ही में दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं अब एक्ट्रेस ने फिल्म रिलीज से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’का हाल ही में दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं अब एक्ट्रेस ने फिल्म रिलीज से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मरजेंसी

अनुपम खेर-नितिन गडकरी-कंगना रनौत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में कंगना रनौत और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के साथ फिल्म ‘इमरजेंसी’की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. एक्ट्रेस ने स्क्रीनिंग की कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी. 

Advertisment

गोल्डन साड़ी में नजर आई एक्ट्रेस

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की है. जिसमें वह नितिन गडकरी के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस गोल्डन साड़ी में नजर आई. उन्होंने ये सारी फोटोज शनिवार यानी की 11 जनवरी को शेयर की थी. 

नीतिन गडकरी ने शेयर की पोस्ट

नीतिन गडकरी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि आज नागपुर में कंगना रनौत जी और श्री अनुपम खेर जी की फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ. मैं फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतने अच्छे से दिखाने के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. मैं सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है.

अनुपम खेर की मां से लिया आशीर्वाद

वहीं हाल ही में कंगना रनौत अनुपम खेर की मां दुलारी से मिली थीं. इस दौरान का एक वीडियो अनुपम ने शेयर किया था. लिखा था कि कंगना और दुलारी : पहाड़ों की दो सशक्त महिलाएं. कुछ दिन पहले कंगना ने अचानक तय किया कि वो मां से आशीर्वाद लेना चाहेगी! मां को तैयार होने का मौका नहीं मिला. इस बात के लिए मैंने उन्हें बहुत चिढ़ाया! लेकिन दुलारी ने कंगना को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दियाय. इसी बहाने मेरी खूबसूरती का भी ज़िक्र हुआ. मां का बेहतरीन डायलॉग, “ कपड़ो से क्या होता है, दिल अच्छा होना चाहिए!”

राजनीतिक ड्रामा बेस्ड फिल्म

फिल्म के बारे में बात करें तो यह फिल्म  ऐतिहासिक राजनीतिक ड्रामा बेस्ड है. भारत में लगे आपातकाल की घटना पर आधारित है. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. कंगना फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती दिखेंगी. 

ये भी पढ़ें - Yuzvendra Chahal संग धनश्री के तलाक की खबरों के बीच इस एक्ट्रेस ने कहीं ये बात, बोली-'मर्द की करतूतों का इल्जाम औरत पर ही...'

 

Kangana Ranaut Anupam Kher emergency Nitin Gadkari kangana ranaut emergency film emergency film Emergency date emergency special screening
      
Advertisment