Bigg Boss 18: तलाक की अफवाहों के बीच सलमान खान के साथ दिखें युजवेंद्र चहल, वीकेंड के वार में सामने आएगा ये राज

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते रविवार को होगा. शो में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. वहीं अब हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते रविवार को होगा. शो में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. वहीं अब हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18

बिग बॉस 18 का ये आखिरी वीकेंड का वार होगा क्योंकि अगले हफ्ते बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. वहीं अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि शो में कौन ट्रॉफी लेकर जाएगा. वहीं अब हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें सलमान खान के साथ युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं. जिसमें वो आपस में बात करते हुए नजर आ रहे है. वहीं शो में कई बड़े राज भी खुलने वाले है. 

सलमान खान ने लगाई लोगों की क्लास

Advertisment

बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होगा. जहां पर इन 7  कंटेस्टेंट्स में से कोई एक ही विनर बनकर जाएगा. वहीं शो के आखिरी वीकेंड का वार पर सलमान खान ने करणवीर, विवियन और चुम को डांट लगाई है. वहीं सलमान खान ने तीनों को खेलने के लिए कहा. सलमान ने करणवीर से पूछा कि अगर वो चुम के लिए टिकट टू फिनाले टास्क खेल रहे थे तो फिर वो खुद कैसे शो की ट्रॉफी जीतेंगे. वहीं चुम से भी सलमान ने टिकट टू फिनाले टास्क में परफॉर्म करने को लेकर कुछ सवाल किए.

सलमान खान को बताया मॉडल

वहीं शो में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह पहुंचे. जहां पर तीनों ने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की. शशांक सिंह ने सलमान को बताया कि वो उनके लिए रोल मॉडल हैं और उनकी सारी फिल्मों वो देखते हैं. वहीं तीनों खिलाड़ी क्रिकेट खेलते है. 

वीकेंड में खुलेगा राज

वहीं वीकेंड के वार में ये भी पता चलेगा कि आईपीएल 2025 में इस बार कौन सा खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम का कप्तान होगा. दरअसल, यह सवाल सलमान खान ने पूछा था. जो कि प्रोमो में साफ नजर आ रहा है. शो के प्रोमो में आखिरी में कृष्णा और करिशमा भी सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है. 

ये भी पढ़ें-दिव्या खोसला के घर में पसरा मातम, हुआ इस करीबी का निधन

ये भी पढ़ें-इस एक्टर ने TOM & Jerry देखकर सीखी थी एक्टिंग, खुद की मौत का पहले ही हो गया था आभास

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Bigg Boss 18 Contestant yuzvendra chahal Entertainment News in Hindi Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Yuzvendra Chahal in bigg boss 18 Bigg Boss 18 Finale Bigg Boss 18 Grand Finale Bigg Boss 18 Video Viral Shashank Singh Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 House shreyas मनोरंजन न्यूज़
Advertisment