/newsnation/media/media_files/2025/01/11/HALa2zfDpUVTkU6liyEo.jpg)
सपना चौधरी
सपना चौधरी को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है. फिर वो चाहे डांस फ्लोर हो, या रागिनी का मंच हो सपना चौधरी ने हर जगह अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बना रखी हैं. सपना के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. उनके डांस के वीडियो लाखों की तादाद में देखे जाते हैं. सपना का डांस ऐसा होता है. जिसे देखकर लोगों की नजरें बस टिक ही जाती है.
हरियाणवी रागिनियों में कमाया नाम
सपना के डांस को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ जाती है. उनकी एनर्जी से पूरे माहौल में जोश आ जाता है. सपना ने हरियाणवी रागिनियों से खूब नाम कमाया है. वह ना सिर्फ डांसर के तौर पर नजर आती है बल्कि उन्हें फिल्मों में भी देखा जा चुका हैं.
उतार दिया दुप्पटा
सपना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह जब डांस कर रही थी, तो उन्होंने अपना दुप्पटा उतार दिया था. जिसके बाद लोगों की नजरें वहीं पर टिक गई थी. सपना की यह वीडियो 7 साल पुरानी है. सपना ने हवा कसूत्ती गाने पर डांस किया है. वीडियो के व्यूज की बात करें तो वीडियो पर 5.1M व्यूज आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने आजादी के दिन की थी ऐसी हरकत, फैंस ने कहा-'पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही...'
ये भी पढ़ें- 250 करोड़ में बना राहा कपूर का बंगला, इस खास इंसान के नाम पर रखा घर का नाम
यूजर ने किए कमेंट
इस वीडियो पर फैंस ने तेजी से कमेंट किए हुए है. एक ने लिखा- सपना जी आप बहुत अच्छा डांस करती है. दूसरे ने लिखा- सपना जी मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. तीसरे ने लिखा- आपने बहुत अच्छा डांस किया है.
ये भी पढ़ें-'उड़ने की आशा' में सचिन का होगा एक्सीडेंट, सेली को लगेगा झटका