सपना चौधरी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती है. सपना का चेहरा देखते ही उनके कई फैंस का तो दिन ही बन जाता है. वैसे तो सपना अपनी पर्सनल लाइफ फैंस के साथ ज्यादा शेयर नहीं करती है, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो पूरे हरियाणवी लुक में नजर आ रही है.
दामन कुर्ते में नजर आई सपना
वहीं सपना का यह लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दरअसल, सपना दामन और कुर्ता पहनी हुई नजर आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने चुंदड़ी और टुम पहनी हुई है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.
रोमांटिक नजर आई सपना
सपना एकदम हरियाणवी छोरी लग रही है. वहीं उनके हाथ में एक फोटो नजर आ रही है. जिसे देख वो काफी रोमांटिक नजर आ रही है. उनका ये लुक देख फैंस की नजरें उन पर टिक गई है. इसी के साथ सपना ने वीर साहू को फोटो में टैग किया हुआ है. उन्होंने इसके साथ गाना भी लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच बेडरूम से सीमा और सचिन का वीडियो हुआ वायरल, कोजी होते आए नजर
ये भी पढ़ें- इस डायरेक्टर ने पहले बेटी संग किया लिपलॉक, फिर रखी ऐसी डिमांड जिसे सुनकर घूम गया लोगों का दिमाग
/newsnation/media/media_files/2024/12/26/EDFkjTYBPIBb86hJHBia.PNG)
2020 में हुई शादी
सपना चौधरी अपने डांस से लोगों के दिलों में राज करती है. उन्होंने अपने दम पर अपना नाम कमाया है. सपना की दीवानी उनके स्टेज शो पर नजर आती है. सपना की शादी वीर साहू से 24 जनवरी 2020 को उनसे शादी की थी. वहीं हाल ही में उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- सौतेले भाई के बच्चे की मां बनी एक्ट्रेस, खबर से मचा हंगामा
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा को देख होश खो बैठेगा अरमान, रोहित समझाएगा भाभी को