इन एक्टर्स पर थी सानिया मिर्जा की नजर एक के साथ करना चाहती थीं हुकअप, तो एक के साथ शादी

सानिया मिर्जा भारत की खिलाड़ी के साथ- साथ पॉपुलर सेलिब्रिटी भी है. सानिया मिर्जा और शाहिद कपूर काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे. उनके ब्रेकअप की वजह शाहिद का बिहेवियर था.

सानिया मिर्जा भारत की खिलाड़ी के साथ- साथ पॉपुलर सेलिब्रिटी भी है. सानिया मिर्जा और शाहिद कपूर काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे. उनके ब्रेकअप की वजह शाहिद का बिहेवियर था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा आज अपना जन्मदिन मना रही है. सानिया भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. सानिया बॉलीवुड के इस फेमस एक्टर के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थी. सानिया एक बार करण जौहर के चैट शो में पहुंची थीं. जहां पर उनसे रैपिड राउंड में कुछ सवाल पूछे गए थे. जिसमें कुछ एक्ट्रेस के नाम लिए और उन्हें जवाब देने थे. 

Advertisment

इस एक्टर का करना चाहती थीं मर्डर

सवाल में जब करण ने शाहिद कपूर का नाम लिया, तो उनका चेहरा गुस्से से लाल हो गया था. उन्होंन जवाब दिया कि वो रणवीर से हुकअप करना चाहेंगी और रणबीर से ही शादी करना चाहेंगी. वहीं जह शाहिद का नाम आया, तो उन्होंने कहा कि वह उनका कत्ल करना चाहेंगी. सानिया ने खुद शाहिद कपूर से रिश्ता खत्म किया था क्योंकि वह एक्टर के पजेसिव नेचर से परेशान हो गई थीं. उन्होंने कहा था कि शाहिद के साथ वह कभी भी रिलेशन में नहीं थीं.

ये भी पढ़ें- इन फिल्मों ने साल 2024 में की सबसे ज्यादा कमाई, जानें नंबर 1 पर कौन

ये भी पढ़ें-  27 साल बड़े मुख्यमंत्री पर आया एक्ट्रेस का दिल, परिवार के खिलाफ जाकर की दूसरी शादी

बेटे संग कर रही लाइफ स्पेंड 

सानिया मिर्जा शाहिद कपूर के साथ काफी सीरियस रिलेशनशिप में थी. दोनों का ब्रेकअप शाहिद के बेकार बिहेवियर की वजह से हुआ था. सानिया ने शोएब मलिक से शादी की थी. जिनसे उन्हें एक बेटा भी है. वहीं इसी साल दोनों का तलाक हो गया है और अब वो अपने बेटे के साथ अपनी लाइफ स्पेंड कर रही है.

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विद्या माफ करेगी अरमान और अभिरा को, कृष की लव स्टोरी होगी शुरु

ये भी पढ़ें- सात फेरे लिए बिना ही वीर साहू की पत्नी बन गईं सपना चौधरी, इस वजह से ग्रैंड वेडिंग की ख्वाहिश रह गई अधूरी

Sania Mirza Sania Mirza Latest Sania Mirza Divorce actor shahid kapoor kapoor actor ranbir kapoor actor ranveer singh Sania Mirza Birthday
      
Advertisment