सात फेरे लिए बिना ही वीर साहू की पत्नी बन गईं सपना चौधरी, इस वजह से ग्रैंड वेडिंग की ख्वाहिश रह गई अधूरी

हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. हाल ही में सपना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद उन्होंने नामकरण का प्रोग्राम किया था. जिसमें कई फेमस हरियाणवी सिंगर भी पहुंचे थे.

हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. हाल ही में सपना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद उन्होंने नामकरण का प्रोग्राम किया था. जिसमें कई फेमस हरियाणवी सिंगर भी पहुंचे थे.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
सपना चौधरी- वीर साहू

सपना चौधरी- वीर साहू

सपना चौधरी ने वीर साहू संग शादी की थी. सपना का नाम हरियाणवी डांसर और सिंगर में टॉप पर आता है. वहीं वीर साहू का नाम भी कई टॉप सिंगर में आता है. सपना चौधरी जितनी अपने डांस के लिए फेमस है. उतनी ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. आज हम आपको सपना की पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ इंटरेंस्टिंग बात बताएंगे. जो बहुत ही कम लोगों को मालूम है. 

Advertisment

2016 में हुई थी मुलाकात 

सपना चौधरी ने वीर साहू के साथ 24 जनवरी 2020 को शादी की थी, लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि सपना ने वीर संग सात फेरे नहीं लिए थे. सपना और वीर की पहली मुलाकात  ‘साल 2016 में पहली बार एक ईवेंट के दौरान सपना और वीर से मुलाकात हुई थी. पहली बार सपना को वीर खड़ूस लगे थे. 

2020 में की थी सीक्रेट शादी 

साल 2020 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इसके बाद सपना चौधरी ने वीर साहू ने चुपचाप शादी कर ली. दोनों ने शादी को सीक्रेट रखा और किसी को इसकी कानों कान खबर नहीं लगी. इसके बाद सपना चौधरी जब प्रेग्नेंट हो गईं तो उन्होंने करवाचौथ पर पति के साथ फोटो शेयर कर फैंस को बताया.

इस वजह से नहीं लिए सात फेरे

सपना और वीर की जब शादी हुई थी उस दौरान परिवार के सदस्य की मौत हो गई थी जिसकी वजह से कपल ने अपनी शादी को छुपाकर रखा था. सपना और वीर की कोर्ट मैरिज हुई थी. जिसमें उनके परिवार वाले ही शामिल हो पाए थे. यानी की दोनों ने पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से शादी नहीं की. सपना चौधरी ने शादी के बाद जब अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था तो उसके बाद कपल ने अपनी शादी का ऐलान किया था. शुरूआत में लोग यकीन नहीं कर पाए उन्हें लगा कि शादी से पहले ही बच्चा हो गया लेकिन ये सच नहीं है.

ये भी पढ़ें - दीपिका पादुकोण ने लीक किया बेडरुम सीक्रेट, रणवीर के जाने के बाद बेड पर करती हैं ये काम

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस बनने के लिए छोड़ा IAS बनने का सपना, बुमराह संग जुड़ा नाम कौन है 'द साबरमती रिपोर्ट' की ये हिरोइन

 

 

 

 

big boss fame sapna choudhary sapna choudhary veer sahu Veer sahu Khesari sapna choudhary dance video Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary sapna choudhary veer sahu marriage
      
Advertisment