/newsnation/media/media_files/2024/11/14/DNlLUTSnmK8hoB9eLkmo.jpg)
राशि खन्ना
'द साबरमती रिपोर्ट' की एक्ट्रेस राशि खन्ना की बॉलीवुड की ये पहली फिल्म है. इससे पहले एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में कई धमाकेदार फिल्म कर चुकी है. राशि की ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस के बारे में काफी सारी बातें ऐसी है. जो कि काफी कम लोगों को पता है. आइए आपको बताते है एक्ट्रेस के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बाते.
IAS ऑफिसर बनना चाहती थी एक्ट्रेस
राशि खन्ना शुरुआत में एक्ट्रेस नहीं, बल्कि IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं. एक्ट्रेस बचपन से ही पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थीं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद वो IAS ऑफिसर बनना चाहती थी, लेकिन उनकी किस्मत में IAS ऑफिसर बनना लिखा ही नहीं था.
इस तरह बनी थी सक्सेसफुल मॉडल
कॉलेज के टाइम राशि को एडवरटाइजिंग एजेंसी में कॉपीराइटिंग की जॉब मिल गई थी. इसके कुछ समय बाद उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे और इस तरह वो एक सक्सेसफुल मॉडल बन गई.
ये भी पढ़ें- इधर अक्षरा सिंह को धमकाने वाला हुआ गिरफ्तार, उधर भोजपुरी एक्ट्रेस खुशी में झूमती आईं नजर
इस तरह मिला फिल्मों में रोल
इसके बाद डायरेक्टर शूजित सिरकार ने उन्हें पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मद्रास कैफे' में रोल ऑफर कर दिया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में एंट्री ली. फिल्म में राशि ने जॉन अब्राहम की पत्नी का रोल प्ले किया था. कम स्क्रीनटाइम मिलने के बावजूद भी फैंस को उनका रोल काफी ज्यादा पसंद आया था.
बुमराह के साथ भी जुड़ चुका है नाम
इसके बाद राशि ने साउथ सिनेमा में एंट्री की और वहां फेम और नेम दोनों हासिल किया. फिल्मों के साथ राशि खन्ना अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं. एक बार तो एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह संग भी जुड़ गया था. साल 2018 में ये खबर थी कि जसप्रीत और राशि डेट कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बताया था.
ये भी पढ़ें-जया बच्चन का अब तक नहीं दिखा ऐसा अंदाज, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस हुए हैरान
ये भी पढ़ें-बंगाली दुल्हन बन खूब जंची श्रीजिता डे, विदेशी दुल्हे संग इठलाती आईं नजर, देखें एक्ट्रेस के वेडिंग पिक्चर्स