/newsnation/media/media_files/2024/11/14/WSgU0izHZ37rvjQP25oZ.jpg)
Sreejita De Wedding
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/aUmZGHyYJZBjZrRAQ33q.jpg)
एक्ट्रेस ने सेम दूल्हे से दूसरी बार शादी की है. एक्ट्रेस ने साल 2023 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप के साथ क्रिश्चियन तरीके से शादी की थी. वहीं अब उन्होंने बंगाली तरीके से शादी की है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/93YRvgEaaw9FTQo30Mb2.jpg)
दूल्हे राजा ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है और व्हाइट कलर की धोती. इसी के साथ उन्होंने मैरूम कलर का दुपट्टा कैरी किया है. जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/MreyawXGgRzwJJFztYXl.jpg)
दूल्हे राजा ने बुलेट पर अपनी एंट्री की है. वहीं उनकी बुलेट पर व्हाइट कलर के फूल लगा रखे है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/ygDHcFH9Bpp6B2pLOdaT.jpg)
एक्ट्रेस ने नाचते हुए एंट्री की है. एक्ट्रेस ने बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन टेंपल ज्वैलरी कैरी की है. जिसमें एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इसी के साथ उन्होंने काफी सिंपल मेकअप किया है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/IIeI2auzHABefAHy5QJ6.jpg)
इस फोटो में दूल्हे राजा अपनी दुल्हन की मांग भरते नजर आ रहे है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/DOH0DUWKtAFacq85cGMn.jpg)
कपल काफी ज्यादा खुश नजर आ रहा है. दोनों ने अपनी काफी सारी फोटोज शेयर की है. इस फोटो में दूल्हे राजा दुल्हन को देखते नजर आ रहे है.