/newsnation/media/media_files/2024/11/15/pQGidodE5FoCkdUFaMWE.jpg)
ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. यह शो अपनी जबरदस्त कहानी से टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि कैसे अरमान सबके सामने अपने बच्चे को खोने का डर बयान कर देता है. जिसके बाद रोहित सबके सामने अरमान की बात को कवर कर लेता है. वहीं अब धीरे-धीरे रूही की हालत में भी पहले से ज्यादा सुधार आने लगता है.
रोहित समझाएगा अरमान को
अभिरा अरमान से सवाल पूछती है कि वो क्यों परेशान है. जिसपर अरमान जवाब देता है कि ऐसा कुछ नहीं है. वहीं अभिरा को समझाने के लिए बी-नानू, अरमान के पापा और चाचा-सा आते है और वो उसे समझाते है कि अभी अरमान ओर बेबी को टाइम लगेगा एक-दूसरे के साथ. वहीं अरमान को रोहित कहता है कि वह बेबी सिर्फ आपका है. दूसरी ओर कृष से मिलने एक लड़की मिलने उदयपुर जाती है, लेकिन वह उससे नाराज होकर वहां से चली जाती है.
रूही छीनेगी अभिरा से बच्चा ye rishta kya kehlata hai promo
शो के प्रोमो में देखने को मिलेगा कि अभिरा के बेबी का नामकरण हो रहा होता है. वहीं रूही को होश आ जाता है और वह अपने बच्चे को ढूंढती हुई नामकरण में पहु्ंच जाती है और अभिरा के हाथों से बच्चा छीन लेती है और उस बच्चे को अपना बताती है. जिसके बाद हर कोई हैरान रह जाता है. वहीं सब लोग रूही को समझाने की कोशिश करते है.
रूही उठाएगी अभिरा पर हाथ
जिसके बाद रूही सबसे पूछती है कि उसका बच्चा कहां है. रूही के इस सवाल पर किसी की भी हिम्मत नहीं होती है रूही को जवाब देने की. जिसके बाद अभिरा रूही को बोलती है कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा है. जिसके बाद रूही का पारा हाई हो जाता है और वह अभिरा पर हाथ उठा देती है. तभी रोहित उसे आकर रोक लेता है.
ये भी पढ़ें- सात फेरे लिए बिना ही वीर साहू की पत्नी बन गईं सपना चौधरी, इस वजह से ग्रैंड वेडिंग की ख्वाहिश रह गई अधूरी
ये भी पढ़ें- इन फिल्मों ने साल 2024 में की सबसे ज्यादा कमाई, जानें नंबर 1 पर कौन