27 साल बड़े मुख्यमंत्री पर आया एक्ट्रेस का दिल, परिवार के खिलाफ जाकर की दूसरी शादी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की शादियां और रिश्ते सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. फिल्मी इंडस्ट्री में कई सितारे अपनी लव लाइफ के बारे में काफी कुछ छिपाकर रखते है. फिल्मों की ही तरह कुछ लोगों को उनका प्यार मिल जाता है, तो कुछ अकेले रह जाते है. 

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
एक्ट्रेस

एक्ट्रेस

फिल्मी इंडस्ट्री में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता चलता है. फिल्में सितारे अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चे में रहते है. कई लोगों को प्यार आसानी से मिल जाता है, तो कई लोग अपने प्यार के लिए परिवार के खिलाफ चले जाते हैं. वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी है. जिनकी लव लाइफ इतनी आसान नहीं थी. उन्होंने अपनी लव लाइफ में कई दिक्कतों का सामना किया है. हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्ट्रेस के रुप में की थी और एक से एक फिल्में दी थी.  

Advertisment

14 साल की उम्र में की पहली शादी 

वहीं उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. दरअसल,  उन्होंने साल 2000 में 14 साल की उम्र में पहली शादी कर ली थी. उनके पति ने उनके पिता पर उनकी किडनैपिंग का भी आरोप लगाया था क्योंकि उन्हें डर था कि कम उम्र में उनकी शादी की खबर के कारण उनका करियर ना खराब हो जाए. 

पिता ने लगाए थे पहले पति पर आरोप

इन सभी दिक्कतों के बाद भी उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में फेमस स्टार के रुप में सफलता प्राप्त की थी. हम बात कर रहे हैं कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका कुमारस्वामी की जिन्होंने रतन कुमार से शादी की. राधिका की मां ने रतन पर राधिका से जबरदस्ती शादी करने का भी आरोप लगाया था. उनके पिता ने उन पर राधिका को जिंदा जलाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था.

27 साल बड़े सीएम से की दूसरी शादी 

शादी के बाद कुछ ही टाइम बाद रतन कुमार का निधन हो गया था और साल 2006 में  राधिका ने एचडी कुमारस्वामी से दोबारा शादी कर ली खी. जो कर्नाटक के 18वें मुख्यमंत्री थे. राधिका ने अपने पिता के खिलाफ जाकर एच. डी. कुमारस्वामी से शादी की, जो उनसे 27 साल बड़े हैं.

इतनी है नेटवर्थ 

यह उनकी भी दूसरी शादी थी. राधिका और एचडी कुमारस्वामी की एक बेटी शमिका है.  राधिका एक निर्माता और एक्ट्रेस है.,   उनकी नेटवर्थ की बात करें तो 124 करोड़ रुपये है जबकि उनके पति की नेटवर्थ 44 करोड़ रुपये है. राधिका अर्जुन सरजा के साथ ओप्पांडा, चिरंजीवी सरजा के साथ रुद्र तांडव जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें -  सपना चौधरी की शादी से पहले ही घर में छा गया था मातम, इस वजह से वीर साहू संग नहीं ले पाईं सात फेरे

ये भी पढ़ें - दीपिका पादुकोण ने लीक किया बेडरुम सीक्रेट, रणवीर के जाने के बाद बेड पर करती हैं ये काम

 

 

 

 

Chiranjeevi sarja Rudra Tandava Ratan Kumar Radhika Kumaraswamy Arjun Sarja CM HD Kumaraswamy
      
Advertisment