सलमान खान का ये डायलॉग सुनकर ठनकेगा लॉरेंस बिश्नोई का माथा! 'सिकंदर' के टीजर ने आते ही मचा दी धूम
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की मोस्ट अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का टीजर वीडियो आज शनिवार को रिलीज हो गया है. फिल्म के इस डायलॉग से सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दिया है.
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की मोस्ट अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का टीजर वीडियो आज शनिवार को रिलीज हो गया है. फिल्म के इस डायलॉग से सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दिया है.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सलमान खान एक बार फिर एक्शन लुक में नजर आ रहे है. उन्हें इस लुक में देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में उनका एक डायलॉग काफी ज्यादा चर्चा में है. जिसमें उन्होंने बिश्नोई गैंग को जवाब दिया है.
Advertisment
लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी
दरअसल, सलमान खान को काफी टाइम से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल रही है. जिसकी वजह से उनकी सिक्योरिटी में और भी कई चीजें एड कर दी है. वहीं भाईजान ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है.
सुना है कि बहुत सारे लोग
फिल्म के टीजर में सलमान खान म्यूजियम जैसी जगह पर नजर आ रहे है और वहीं पुतलों के भेस में छिपे लोग अचानक उनपर हमला कर देते हैं. जिसके बाद सलमान खान एक डायलॉग बोलते हैं- 'सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है.' जिसके बाद उनका डायलॉग चर्चा में आ गया है.
इस दिन होगी रिलीज
यह फिल्म 2025 में ईद पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन साउथ के डायरेक्टर ए.आर. मुर्गोदास ने किया है. वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है. फिल्म के टीजर पर यूजर खूब कमेंट कर रहे है.
एक यूजर ने लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन की वजह से टीजर पोस्टपोन कर दिया गया था, लेकिन रिलीज के बाद यह पैसा वसूल फिल्म मालूम दे रही है. किसी ने इसे साल 2025 की सबसे बड़ी हिट बताया तो किसी ने यह तक लिख दिया है कि यह फिल्म पुष्पा-2 को चैलेंज करने का दम रखती है. फिल्म की कहानी के बारे में अभी मेकर्स ने खास कुछ रिवील किया नहीं है.