बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों को मिलने वाले अवसरों और स्टार कल्चर पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि जब किसी बड़े स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं, तभी फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर्स को नए चेहरों की याद आती है.
स्टार सिस्टम के खिलाफ बोलीं ऋचा
ऋचा चड्ढा ने कहा कि इंडस्ट्री में टैलेंट की कमी नहीं है. लेकिन अफसोस की बात ये है कि वही कुछ गिने-चुने चेहरे हर फिल्म में नजर आते हैं. उन्होंने कहा – 'जब किसी सुपरस्टार की बड़ी फिल्म फ्लॉप होती है, तभी सबको लगता है कि शायद अब कुछ नया ट्राय करना चाहिए. वरना जो चल रहा है वही घिसता रहता है.'
नए टैलेंट को क्यों नहीं मिलते मौके?
ऋचा का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से प्रतिभाशाली कलाकार हैं जो मेहनत कर रहे हैं. लेकिन उन्हें उतना प्लेटफॉर्म नहीं मिलता. 'हर बार उन्हीं स्टार्स को दोहराना, वही मार्केटिंग, वही स्क्रिप्ट – इससे सिनेमा की क्वालिटी पर भी असर पड़ता है.'
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने रश्मिका मंदाना को कार से खींचा बाहर, वायरल वीडियो पर मचा हंगामा
ऑडियंस भी चाहती है कुछ नया
ऋचा ने आगे कहा कि दर्शकों की पसंद में काफी बदलाव आया है. अब पब्लिक सिर्फ चेहरों को नहीं, बल्कि कहानी, कंटेंट और अभिनय को प्राथमिकता देती है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी नए टैलेंट को स्पेस दिया है, लेकिन थिएटर रिलीज़ में अभी भी स्टार पावर हावी है.
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने ईद के मौके पर पोस्ट किया अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर, दूल्हे के लुक और घूंघट वाली दुल्हन ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
इंडस्ट्री को करना होगा बदलाव
ऋचा चड्ढा ने सुझाव दिया कि प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को थोड़ा रिस्क लेना चाहिए. 'अगर आप हर बार सेफ जोन में ही काम करेंगे, तो आप कभी नए मुकाम तक नहीं पहुंच सकते.' उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इंडस्ट्री नई आवाजों को मौका नहीं देगी, तब तक फिल्में भी वही दोहराव झेलती रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Lakme Fashion Week में जान्हवी कपूर ने बिखेरा जलवा, बैकलेस ड्रेस में छाईं एक्ट्रेस
ये भी पढ़ें: Sikandar box office collection day 1: सलमान खान की फिल्म लीक होने के बावजूद थिएटरों में लगी फैंस की भीड़