ऋचा चड्ढा ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई, न्यूकमर्स को लेकर दिया ये बयान

ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड में नए कलाकारों को मिलने वाले मौके और स्टार-कल्चर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब स्टार की फिल्म फ्लॉप होती है, तभी नए लोगों की बात होती है. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Richa Chadha

ऋचा चड्ढा Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों को मिलने वाले अवसरों और स्टार कल्चर पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि जब किसी बड़े स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं, तभी फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर्स को नए चेहरों की याद आती है.

Advertisment

स्टार सिस्टम के खिलाफ बोलीं ऋचा

ऋचा चड्ढा ने कहा कि इंडस्ट्री में टैलेंट की कमी नहीं है. लेकिन अफसोस की बात ये है कि वही कुछ गिने-चुने चेहरे हर फिल्म में नजर आते हैं. उन्होंने कहा – 'जब किसी सुपरस्टार की बड़ी फिल्म फ्लॉप होती है, तभी सबको लगता है कि शायद अब कुछ नया ट्राय करना चाहिए. वरना जो चल रहा है वही घिसता रहता है.'

नए टैलेंट को क्यों नहीं मिलते मौके?

ऋचा का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से प्रतिभाशाली कलाकार हैं जो मेहनत कर रहे हैं. लेकिन उन्हें उतना प्लेटफॉर्म नहीं मिलता. 'हर बार उन्हीं स्टार्स को दोहराना, वही मार्केटिंग, वही स्क्रिप्ट – इससे सिनेमा की क्वालिटी पर भी असर पड़ता है.'

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने रश्मिका मंदाना को कार से खींचा बाहर, वायरल वीडियो पर मचा हंगामा

ऑडियंस भी चाहती है कुछ नया

ऋचा ने आगे कहा कि दर्शकों की पसंद में काफी बदलाव आया है. अब पब्लिक सिर्फ चेहरों को नहीं, बल्कि कहानी, कंटेंट और अभिनय को प्राथमिकता देती है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी नए टैलेंट को स्पेस दिया है, लेकिन थिएटर रिलीज़ में अभी भी स्टार पावर हावी है.

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने ईद के मौके पर पोस्ट किया अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर, दूल्हे के लुक और घूंघट वाली दुल्हन ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

इंडस्ट्री को करना होगा बदलाव

ऋचा चड्ढा ने सुझाव दिया कि प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को थोड़ा रिस्क लेना चाहिए. 'अगर आप हर बार सेफ जोन में ही काम करेंगे, तो आप कभी नए मुकाम तक नहीं पहुंच सकते.' उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इंडस्ट्री नई आवाजों को मौका नहीं देगी, तब तक फिल्में भी वही दोहराव झेलती रहेंगी.

ये भी पढ़ें: Lakme Fashion Week में जान्हवी कपूर ने बिखेरा जलवा, बैकलेस ड्रेस में छाईं एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें: Sikandar box office collection day 1: सलमान खान की फिल्म लीक होने के बावजूद थिएटरों में लगी फैंस की भीड़

Bollywood Actress Richa Chadha Box office superstar Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest bollywood news latest bollywood news in hindi
      
Advertisment