Sikandar box office collection day 1: सलमान खान की फिल्म लीक होने के बावजूद थिएटरों में लगी फैंस की भीड़

Sikandar box office collection day 1: सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ ने 30 मार्च को शानदार ओपनिंग की है. ऑनलाइन लीक के बावजूद फिल्म ने 17.39 करोड़ की कमाई की. क्या ये फिल्म सलमान के लिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी का संकेत है? पढ़िए पूरी खबर

Sikandar box office collection day 1: सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ ने 30 मार्च को शानदार ओपनिंग की है. ऑनलाइन लीक के बावजूद फिल्म ने 17.39 करोड़ की कमाई की. क्या ये फिल्म सलमान के लिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी का संकेत है? पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Salman khan movie sikandar opens with strong buzz despite online leak (1)

सलमान खान की फिल्म सिकंदर हुई रिलीज Photograph: (Social Media)

Sikandar box office collection day 1: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई. इसके बावजूद थिएटरों के बाहर लंबी कतारें दिखीं और फैंस ने भाईजान की एक्शन वापसी का तहे दिल से स्वागत किया.

17.39 करोड़ की शुरुआती कमाई

Advertisment

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सिकंदर ने रिलीज के पहले दिन भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर ₹17.39 करोड़ की नेट कमाई की. यह आंकड़ा 7 बजे तक की एडवांस बुकिंग के साथ जोड़ा गया है.

फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी औसतन 18.88 फीसदी रही. खासकर दोपहर के शो में 24 फीसदी तक की भरमार देखी गई. देशभर में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर फिल्म दिखाई गई.

लीक के बावजूद नहीं थमा दर्शकों का प्यार

फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के बावजूद टिकट खिड़की पर उत्साह कम नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर फैंस ने ‘सिकंदर’ को सलमान खान की दमदार वापसी कहा है. कई सिनेमाघरों में शो हाउसफुल भी रहा.

सलमान का पिछला रिकॉर्ड और आगे की उम्मीदें

सलमान खान के हालिया फिल्मी सफर की बात करें तो किसी का भाई किसी की जान, अंतिम और राधे जैसी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं. वहीं Tiger 3 से शुरुआत भले बड़ी रही लेकिन फिल्म कुल कमाई के मामले में औसत ही साबित हुई.

हालांकि, ये कहना कि सलमान ने कभी 500 करोड़ वर्ल्डवाइड नहीं कमाया, गलत होगा. बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म 918 करोड़ वर्ल्डवाइड का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में ‘सिकंदर’ के लिए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म सलमान के लिए एक नई शुरुआत बन सकती है.

क्या 'सिकंदर' बनाएगी नया रिकॉर्ड?

फिल्म ईद की छुट्टियों के मद्देनजर रिलीज हुई है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में इसकी कमाई और तेज होने की संभावना है. अगर फिल्म को 'वर्ड ऑफ माउथ' (लोगों द्वारा एक-दूसरे को किसी चीज के बारे में मौखिक रूप से बताना) पॉजिटिव मिला तो ये सलमान के करियर की अगली बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है.

हालांकि ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि फिल्म 500 करोड़ या उससे ऊपर जाएगी. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि 'सिकंदर' ने शुरुआत में जो पकड़ दिखाई है, वो सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी राहत है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में छाया Ghibli का जादू, ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीन से लेकर सेलेब्स की वेडिंग फोटोज तक दिखा एनिमेटेड अंदाज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan मनोरंजन की खबरें latest bollywood updates Sikandar box office collection day 1
Advertisment