बॉलीवुड में छाया Ghibli का जादू, ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीन से लेकर सेलेब्स की वेडिंग फोटोज तक दिखा एनिमेटेड अंदाज

इन दिनों सोशल मीडिया पर घिबली ट्रेंड का बोलबाला चल रहा है. बॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक सीन और सेलेब्रिटीज की शादी की तस्वीरें घिबली के आर्ट स्टाइल में वायरल हो रही हैं. इस खबर में आप भी देखिये घिबली स्टाइल वाली बॉलीवुड सेलेब्स की शादी की तस्वीरें

इन दिनों सोशल मीडिया पर घिबली ट्रेंड का बोलबाला चल रहा है. बॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक सीन और सेलेब्रिटीज की शादी की तस्वीरें घिबली के आर्ट स्टाइल में वायरल हो रही हैं. इस खबर में आप भी देखिये घिबली स्टाइल वाली बॉलीवुड सेलेब्स की शादी की तस्वीरें

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Ghibli trend takes over bollywood

बॉलीवुड में छाया घिबली ट्रेंड Photograph: (Social Media)

Ghibli trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'घिबली ट्रेंड' तेजी से वायरल हो रहा है. यह ट्रेंड चैटबॉट ChatGPT की नई तकनीक पर आधारित है, जिसमें यूजर्स Studio Ghibli के आइकॉनिक आर्ट स्टाइल में अपनी पसंदीदा तस्वीरें जनरेट कर सकते हैं. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक, हर कोई इस ट्रेंड में डूबा हुआ है. ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रसिद्ध सीन से लेकर सेलेब्रिटीज की वेडिंग फोटोज तक, सब कुछ घिबली के जादुई स्पर्श से नया रूप ले रहा है.

बॉलीवुड फिल्मों के सीन का घिबली अवतार

Advertisment

Studio Ghibli के यूनिक आर्ट स्टाइल में बॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक सीन को प्रस्तुत करना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के ट्रेन वाले सीन से लेकर 'भूल भुलैया' में छोटा पंडित के मंदिर के बाहर बैठे रहने वाले सीन तक, इन सभी को घिबली वर्जन में देखकर फैंस उत्साहित हो रहे हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों जैसे 'छावा', 'स्त्री 2', 'पुष्पा 2', 'दंगल' आदि के सीन भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं.

सेलेब्रिटीज की वेडिंग फोटोज का नया अंदाज

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की शादी की तस्वीरें भी घिबली ट्रेंड के तहत नए रंग में रंगी जा रही हैं. कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, जैसे सेलेब्स की वेडिंग फोटोज को घिबली आर्ट स्टाइल में परिवर्तित किया गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर घिबली मीम की धूम

बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध सीन को घिबली मीम के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. 'डीडीएलजे' के राज-सिमरन का ट्रेन वाला सीन, 'भूल भुलैया' में छोटा पंडित का मंदिर के बाहर बैठे रहने वाला सीन आदि को घिबली वर्जन में देखकर यूजर्स आनंदित हो रहे हैं. इन मीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा दी है.

घिबली ट्रेंड का आकर्षण

Studio Ghibli का आर्ट स्टाइल अपनी विशिष्टता और जादुई प्रस्तुति के लिए जाना जाता है. जब यह स्टाइल बॉलीवुड के सीन और सेलेब्स की तस्वीरों के साथ मिश्रित होता है, तो एक नया और आकर्षक रूप सामने आता है. यही कारण है कि यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और लोग इसे बड़े उत्साह के साथ अपना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दिखा बॉलीवुड का ट्रेडिशनल अवतार, इन स्टार्स ने दीं गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद की शुभकामनाएं

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News latest entertainment news सोशल मीडिया latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें घिबली ट्रेंड Ghibli trend 2025 Studio Ghibli
Advertisment