सोशल मीडिया पर दिखा बॉलीवुड का ट्रेडिशनल अवतार, इन स्टार्स ने दीं गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद की शुभकामनाएं

30 मार्च को गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि के मौके पर अमिताभ बच्चन, सनी देओल, शरवरी वाघ सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को दीं खास शुभकामनाएं. पारंपरिक अंदाज में नजर आए सितारे. पढ़िए पूरी खबर

30 मार्च को गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि के मौके पर अमिताभ बच्चन, सनी देओल, शरवरी वाघ सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को दीं खास शुभकामनाएं. पारंपरिक अंदाज में नजर आए सितारे. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Amitabh Bachchan Sunny Deol wishes Navratri 2025

अमिताभ बच्चन और सनी देओल Photograph: (Social Media)

30 मार्च को पूरे देश में  त्योहारों का जश्न मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, दक्षिण भारत में उगादी और साथ ही पूरे देश में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत ने माहौल को पूरी तरह त्योहारों के रंग में रंग दिया. बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं और अपनी झलकियों से इस मौके को और खास बना दिया.

अमिताभ बच्चन का ट्रेडिशनल ग्रीटिंग स्टाइल

Advertisment

महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बधाई संदेश साझा करते हुए लिखा, 'चैत्र सुखलदी, गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद-उल-फितर की बधाई और शुभकामनाएं.' उनके इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स ने जमकर लाइक और शेयर किया.

सनी देओल ने दिया पॉजिटिव मैसेज

‘जाट’ फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहे सनी देओल ने भी गुड़ी पड़वा, उगादी, चेटी चंड और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'यह समय नवीनीकरण और उत्सव का है. आपके जीवन में शांति, सफलता और सकारात्मकता लाए.'

मिथिला पालकर का कलरफुल वीडियो

मिथिला पालकर ने ट्रेडिशनल कपड़ों में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो परिवार के साथ गुड़ी पड़वा का जश्न मना रही थीं. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी गुड़ी पड़वा. हैप्पी उगादि.' उनका यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आया.

अनुषा दांडेकर का गॉर्जियस लुक

अनुषा दांडेकर ने नौवारी साड़ी और एथनिक ज्वेलरी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी गुड़ी पड़वा. यह नया साल जादुई होगा.'

शरवरी वाघ ने शेयर की ‘गुड़ी’ की तस्वीर

शरवरी वाघ ने घर के बाहर सजी ‘गुड़ी’ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं. नव वर्ष मंगलमय हो.'

बॉलीवुड सितारों का यह ट्रेडिशनल अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आया. त्योहारों के इस मौके पर जहां हर तरफ रंग, पूजा और उमंग का माहौल था, वहीं सेलेब्स ने भी अपने अंदाज से इस दिन को यादगार बना दिया.

ये भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद के बाद मांगी माफी, पॉडकास्ट कंटेंट के बारे में कही ये बात

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest bollywood news Gudi Padwa Navratri 30 march 2025 chaitra navratri मनोरंजन की खबरें bollywood celebs Amitabh Bachchan Sunny Deol
Advertisment