रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद के बाद मांगी माफी, पॉडकास्ट कंटेंट के बारे में कही ये बात

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने वीडियो जारी कर मांगी माफी. बोले- अब समझ आया कि मेरी बातों का असर कितना गहरा होता है. और क्या कहा जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने वीडियो जारी कर मांगी माफी. बोले- अब समझ आया कि मेरी बातों का असर कितना गहरा होता है. और क्या कहा जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
ranveer allahbadia seeks forgiveness after controversy

विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी Photograph: (Social Media)

लोकप्रिय यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) उर्फ BeerBiceps आखिरकार 'India's Got Latent' विवाद के बाद सामने आए हैं. लंबे समय की चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो माफी मांगते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने दर्शकों से दिल से एक और मौका देने की गुजारिश की है.

Advertisment

माफी में झलका पछतावा और समझदारी

रणवीर ने कहा कि पिछले कुछ समय में उन्होंने बहुत कुछ महसूस किया और समझा है. उन्होंने अपने वीडियो में कहा, 'मैंने महसूस किया कि मेरी कही गई बातों का असर लोगों पर कितना गहरा पड़ सकता है. मैंने गलत कहा, और मुझे इसका अफसोस है. मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जो मेरी बातों से आहत हुए.'

उनका कहना है कि ये एक बहुत बड़ा सीखने का मौका था. 'ये एक ऐसा समय था जिसने मुझे रुक कर सोचने का मौका दिया. मुझे ये भी समझ आया कि मैं केवल एक कंटेंट क्रिएटर नहीं बल्कि कई लोगों के लिए एक रोल मॉडल बन चुका हूं.'

टीम ने नहीं छोड़ा साथ

रणवीर ने ये भी बताया कि इतने विवाद के बावजूद उनकी टीम उनके साथ खड़ी रही. 'मेरी 300 लोगों की टीम और उनके परिवार मेरे साथ हैं. किसी ने भी इस मुश्किल घड़ी में मुझे नहीं छोड़ा. अब ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं पहले से बेहतर बनूं.'

द रणवीर शो की वापसी

रणवीर ने अपने चर्चित पॉडकास्ट 'The Ranveer Show' की वापसी की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, 'अब हम हफ्ते में चार एपिसोड लाने जा रहे हैं. ये ब्रेक मेरे लिए एक नई शुरुआत जैसा है. मैं कोशिश करूंगा कि अब आप मुझे एक और बेहतर इंसान के रूप में देखें.'

'मुझे एक और मौका दें'

वीडियो के अंत में रणवीर ने दर्शकों से अपील की. उन्होंने कहा, 'मैं कोई परफेक्ट इंसान नहीं हूं लेकिन मैं सीखने के लिये तैयार हूं. कृपया मुझे एक और मौका दें. मेरे काम को फिर से एक बार देखिए. मुझे आपके विश्वास की जरूरत है.'

उनकी यह ईमानदार और भावुक अपील अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बहुत से लोग उनके बदले हुए रवैये की तारीफ भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अब इस कॉमेडियन ने पार की हदें, मां को लेकर किया वल्गर जोक, लोगों ने लगाई क्लास

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Youtube the ranveer show Ranveer Allahabadia Viral video Ranveer Allahabadia
      
Advertisment