/newsnation/media/media_files/2025/03/30/5opGPtOYD9BNXOVAbTL5.jpg)
Image Source Social Media
Stand Up Comedian Vulgar Joke: इन दिनों एक के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियंस पर गाज गिर रही है. जी हां, कुछ दिनों से इन आर्टिस्ट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं किसी कॉमेडियन पर केस हो रहा है, तो कहीं पर जनता इनका विरोध करती हुई नजर आ रही है. जहां, कुछ समय पहले रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में माता पिता को लेकर भद्दा सवाल किया था तो जनता के साथ-साथ सरकार को भी उनकी ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. ऐसे में अब एक और स्टैंड-अप कॉमेडियन ने मां के ऊपर टिप्पणी कर दी है, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर गई हैं.
स्वाति सचदेवा ने मां को लेकर किए भद्दे मजाक
आपको बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपने हाल ही के शो में मां को लेकर वल्गर जोक कर दिए हैं. जिसके बाद अब लोग उन पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आएं हैं. स्वाति ने मां को लेकर जो कुछ भी कहा है, उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनका काफी विरोध कर रहे हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी मां और वाइब्रेटर को लेकर भद्दे मजाक किए हैं.
सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध
ऐसे में परिवार और मां-बाप को लेकर बढ़ती अश्लीलता पर लोगों ने आपत्ति जताई है. वहीं वायरल हो रही वीडियो में तो स्वाति की ऑडियंस हंसते नजर आ रही है, लेकिन असल में स्वाति सचदेवा का स्टैंड-अप फूहड़ लग रहा है. वाइब्रेटर पकड़े जाने पर उन्होंने मां और अपनी कन्वर्सेशन सुनाई तो लोगों ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है. जिसके बाद उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
#SwatiSachdeva#ViralVideos#स्वाति_सचदेवा#Bollywood
— सिरोही की आवाज (@Sirohikiaawaz) March 29, 2025
नाम: स्वाति सचदेवा
पद: स्टैंडअप कॉमेडियन
योग्यता: गंदे और भद्दे मज़ाक बनाने में महारत
काम : समाज, परिवार और रिश्तों पर फूहड़ और अपमानजनक जोक्स बनाना अश्लीलता और बेहूदा कंटेंट के जरिए सस्ती लोकप्रियता बटोरना कॉमेडी के नाम… pic.twitter.com/zh1uXLMfy8
Friends, this is a daughter of Kaliyug whose ::-
— Sainidan. Ratnu. .Nationalist Hindu. (@Sainidan1) March 28, 2025
Name - Swati Sachdeva
Interest - $€X with girls
Work - Earning name by insulting one's own mother..
Today you must have seen her involving her own mother in her filth on a public stage
Swati Sachdeva is from Delhi and studied… https://t.co/69ZjpN9LTvpic.twitter.com/NQKHdynxKI
In the olden days, girls used to become Nagar Vadhu out of compulsion and now in Amrit Kaal, girls are roaming around as Nagar Vadhu out of choice to become famous on social media.
— Sainidan. Ratnu. .Nationalist Hindu. (@Sainidan1) March 28, 2025
These Nagar Vadhu's of the new era have mobile brothels and they spread their legs wherever they… pic.twitter.com/I5FMepY1NH
ये भी पढ़ें: हिंदू होकर रोजा रखना भारती सिंह को पड़ा भारी! गुस्से में आए लोग