Bharti Singh Video Viral: भारती सिंह उन कॉमेडियन की लिस्ट में आती हैं, जो अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं. वहीं अक्सर भारती सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से इंटनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन उनके इस वीडियो को लोग बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं. जी हां, इस वीडियो को लेकर भारती बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
भारती सिंह सोशल मीडिया पर हुई बुरी तरह ट्रोल
दरअसल, हाल ही में भारती सिंह एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उनके साथ पति हर्ष भी नजर आए. इस इवेंट में भारती सिंह खजूर खाकर अपना रोजा खोलती हुई दिखाई दीं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भारती सिंह के साथ मौजूद शख्स कह रहे हैं कि 'भारती सिंह ने आज रोजा रखा हुआ है, जिसके बाद भारती भी सबसे पूछती हैं कि क्या मैं अब पतली लग रही हूं'. अब वायरल होने के बाद उनका ये वीडियो उनके फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा और उन्होंने भारती को खूब खरी-खोटी सुनाई.
भारती को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
भारती सिंह की इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैन ही नहीं, बल्कि कई मुस्लिम लोग भी उनपर गुस्सा करते हुए दिखा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'रोजा रखा है तो दिखावे की क्या जरूरत है'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'रोजा रखना मुसलमानों का फर्ज है, ऐसे ही इसे कोई नहीं रखता'. वहीं एक हिंदू फैन ने लिखा, 'नवरात्रि भी है, उसका भी व्रत रख लेना'.
ये भी पढ़ें: 'वो कब आ रहा है', आरती सिंह की प्रेग्नेंसी को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात