हिंदू होकर रोजा रखना भारती सिंह को पड़ा भारी! गुस्से में आए लोग

Bharti Singh Trolled: टॉप कॉमेडियन में से एक भारती सिंह इस वक्त सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. लोग उन्हें रोजा रखने पर खरीखोटी सुना रहे हैं.

Bharti Singh Trolled: टॉप कॉमेडियन में से एक भारती सिंह इस वक्त सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. लोग उन्हें रोजा रखने पर खरीखोटी सुना रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bharti Singh fasting Roza despite being a Hindu People got angry on actress .......

Image Source Social Media

Bharti Singh Video Viral: भारती सिंह उन कॉमेडियन की लिस्ट में आती हैं, जो अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं. वहीं अक्सर भारती सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से इंटनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन उनके इस वीडियो को लोग बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं. जी हां, इस वीडियो को लेकर भारती बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisment

भारती सिंह सोशल मीडिया पर हुई बुरी तरह ट्रोल

दरअसल, हाल ही में भारती सिंह एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उनके साथ पति हर्ष भी नजर आए. इस इवेंट में भारती सिंह खजूर खाकर अपना रोजा खोलती हुई दिखाई दीं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भारती सिंह के साथ मौजूद शख्स कह रहे हैं कि 'भारती सिंह ने आज रोजा रखा हुआ है, जिसके बाद भारती भी सबसे पूछती हैं कि क्या मैं अब पतली लग रही हूं'. अब वायरल होने के बाद उनका ये वीडियो उनके फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा और उन्होंने भारती को खूब खरी-खोटी सुनाई.

भारती को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

भारती सिंह की इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैन ही नहीं, बल्कि कई मुस्लिम लोग भी उनपर गुस्सा करते हुए दिखा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'रोजा रखा है तो दिखावे की क्या जरूरत है'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'रोजा रखना मुसलमानों का फर्ज है, ऐसे ही इसे कोई नहीं रखता'. वहीं एक हिंदू फैन ने लिखा, 'नवरात्रि भी है, उसका भी व्रत रख लेना'.

ये भी पढ़ें: 'वो कब आ रहा है', आरती सिंह की प्रेग्नेंसी को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Bharti Singh Bharti singh video हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Bharti Singh Instagram Bharti Singh Laughter Queen
      
Advertisment