/newsnation/media/media_files/2025/03/31/8OzYA4RhOILBh0H77eKX.jpg)
सलमान खान और रश्मिका मंदाना Photograph: (Social Media)
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इस वीडियो में सलमान खान अपनी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ( actress Rashmika Mandanna ) को उनकी कार से बाहर खींचते नजर आ रहे हैं. जहां कुछ लोगों को यह वीडियो मजाकिया लगा, वहीं कुछ इसे पूरी तरह गलत बता रहे हैं.
वीडियो में क्या हुआ था?
सलमान खान बाहर आते हैं और रश्मिका मंदाना की गाड़ी के पास पहुंचते हैं. जैसे ही वे कार का दरवाजा खोलते हैं, रश्मिका थोड़ी झिझकती हैं. तभी सलमान उनका हाथ पकड़ते हैं और उन्हें कैमरे की ओर ले जाते हैं. इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने जताई नाराजगी
कई यूजर्स इस वीडियो पर भड़क उठे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'थोड़ी विनम्रता दिखानी चाहिए थी.' वहीं दूसरे ने कहा, 'रश्मिका बच्ची नहीं हैं, उन्हें जबरदस्ती बाहर खींचना शोभा नहीं देता.' हालांकि, कुछ लोगों ने इसे सलमान का 'प्रोटेक्टिव नेचर' बताया और कहा कि उनका इरादा बुरा नहीं था.
रश्मिका की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई
इस पूरी घटना को लेकर अभी तक रश्मिका मंदाना ने कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन इवेंट में दोनों की बॉन्डिंग को लेकर लोगों ने सकारात्मक टिप्पणियां भी की हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने रश्मिका की मेहनत और डेडिकेशन की भी तारीफ की थी.
‘सिकंदर’ को लेकर बना हुआ है बज
'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज हो चुकी है और इसे ए आर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ओफ्फ्स पर जबरदस्त सफलता हासिल की है.
क्या यह एक मासूम पल था या कुछ और?
इस वीडियो पर मचे बवाल ने एक बार फिर साबित किया है कि आज के दौर में हर पब्लिक मूवमेंट कैमरे में कैद हो जाता है और उस पर लोगों की राय बंट जाती है. सलमान खान की हरकत कुछ के लिए ‘भाई’ वाला अंदाज है तो कुछ के लिए असंवेदनशील.
ये भी पढ़ें: रेप केस में गिरफ्तार हुए 'मोनालिसा' को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर, इन फिल्मों को कर चुके हैं डायरेक्ट