कपिल शर्मा ने ईद के मौके पर पोस्ट किया अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर, दूल्हे के लुक और घूंघट वाली दुल्हन ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

कपिल शर्मा ने ईद के मौके पर अपनी अगली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का पहला पोस्टर शेयर किया है. दूल्हे के लुक और घूंघट वाली दुल्हन ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Kapil Sharma Upcoming film

द पर कपिल शर्मा ने ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का पोस्टर किया जारी Photograph: (Social Media)

ईद के खास मौके पर कपिल शर्मा (kapil sharma) ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का पहला लुक शेयर किया है जिसमें वो दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट का माहौल बना दिया है और सबकी नजरें अब इस कॉमेडी धमाके पर टिक गई हैं.

Advertisment

पोस्टर में छुपी दुल्हन ने बढ़ाई जिज्ञासा

पोस्टर में कपिल शर्मा एक क्लासिक दूल्हे की पोशाक में नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक दुल्हन खड़ी है जिसका चेहरा घूंघट से ढका हुआ है. यही बात फैंस को सबसे ज्यादा चौंका रही है. कौन है ये दुल्हन? क्या ये पिछली फिल्म की तीन पत्नियों में से कोई है या कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है? सवालों की बौछार शुरू हो चुकी है.

फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी

फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं. प्रोडक्शन की कमान संभाली है रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान (abbas mastan) की टीम ने. फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी. पहले पार्ट की तरह यह फिल्म भी एक हल्के-फुल्के और मस्ती भरे कॉमेडी ड्रामा से भरपूर होगी.

फैंस की उम्मीदें आसमान पर

‘किस किसको प्यार करूं’ साल 2015 में रिलीज हुई थी और उस वक्त कपिल शर्मा ने अपने डेब्यू से ही धमाल मचा दिया था. अब करीब एक दशक बाद जब इसका दूसरा पार्ट आने वाला है, तो फैंस की उम्मीदें भी दो गुनी हो गई हैं. सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो रहा है और यूजर्स कमेंट में पूछ रहे हैं – 'इस बार कितनी बीवियां?'

ये भी पढ़ें: रेप केस में गिरफ्तार हुए 'मोनालिसा' को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर, इन फिल्मों को कर चुके हैं डायरेक्ट

कब आएगी फिल्म?

हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह साल के दूसरे हाफ में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. पोस्टर की झलक से यह तय है कि कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फनी अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने रश्मिका मंदाना को कार से खींचा बाहर, वायरल वीडियो पर मचा हंगामा

Kapil Sharma kapil sharma kis kis ko pyaar karu abbas mastan Comedy film Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें Entertainment News in Hindi
      
Advertisment