'फ्री समय रैना', भरे कॉन्सर्ट में चिल्लाए बादशाह, फैंस ने खड़े किए सवाल

कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उनके शो में हुए विवाद के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है. वहीं अब हाल ही में अनुभव सिंह का शो भी रद्द हो चुका है.

कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उनके शो में हुए विवाद के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है. वहीं अब हाल ही में अनुभव सिंह का शो भी रद्द हो चुका है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
समय रैना-बादशाह

समय रैना-बादशाह Photograph: (Social Media)

रैपर बादशाह अपनी सिंगिंग के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है. वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह फ्री समय रैना चिल्लाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद कुछ फैंस समय का साथ दे रहे है तो कुछ बादशाह के लिए भी कह रहे है. 

Advertisment

फ्री समय रैना

बादशाह का ये वीडियो पंजाब की एक यूनिवर्सिटी की है. जहां पर उन्होंने परफॉर्म किया है. कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद बादशाह फ्री समय रैना चिल्लाते नजर आ रहे हैं. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

यूजर्स ने किए कमेंट

बादशाह के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं.एक यूजर ने लिखा अच्छा लग रहा है कि समय को उन लोगों से सपोर्ट मिल रहा है जिन्होंने उनके साथ काम किया और उन्हें जानते हैं. वहीं, एक दूसरे यूजर ने पूछा फ्री समय रैना? वो पकड़ा कब गया? वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा- ज्यादा कर दिया, लेकिन ठीक है. समय कोई जेल में नहीं है, यूएस में बैठकर चेस खेल रहा है.

ये भी पढ़ें-  नीता अंबानी को अमेरिका की स्टेट गवर्नर ने किया सम्मानित, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1iqqfn3/badshah_about_samay_raina_during_live_concert/?utm_source=share&utm_medium=web3x&utm_name=web3xcss&utm_term=1&utm_content=share_button

क्या है विवाद

दरअसल, समय रैना का यूट्यूब चैनल इंडियाज गॉट लैटेंट शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर एक अश्लील सवाल पूछा. जैसे ही शो का ये वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, विवाद के बाद समय रैना ने इंडियाज गॉट लैटेंट के सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें-  अपने ही गुरु की पत्नी से प्यार कर बैठे थे ये सिंगर, भागकर रचाई थी शादी

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ में शो हुआ रद्द, मिली थी विरोध की धमकी

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें rapper badshah India Got Latent Show Samay Raina Samay Raina Show India's Got Latent Controversy
      
Advertisment