स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को ऐसा कोई नहीं होगा जो उन्हें जानता नहीं होगा. वहीं अब हाल ही में उनका लखनऊ में आयोजित शो रद्द हो गया है. अनुभव बस्सी पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल का आरोप लगा है. यह फैसला उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की आपत्ति के बाद लिया गया है.
महिला आयोग ने की शिकायत
दरअसल, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर बस्सी के शो पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अनुभव बस्सी के पुराने शो में अपशब्दों और अश्लील कंटेंट का इस्तेमाल किया गया है. जो समाज में गलत संदेश देता है.
नहीं होने चाहिए ऐसे कार्यक्रम
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि 15 फरवरी 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनुभव सिंह बस्सी के कॉमेडी शो का आयोजन किया जा रहा है. उनके पुराने शो देखने के बाद यह साफ होता है कि वे मंच पर अपशब्दों और अश्लील कंटेंट का उपयोग करते हैं. ऐसे कार्यक्रमों को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.
भविष्य में न हो शो
अपर्णा यादव ने प्रशासन से शो की अनुमति को रद्द करने और भविष्य में ऐसे शो को अनुमति न देनों की मांग की. उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता किसी भी तरह से स्वीकार नहीं की जा सकती और ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगनी चाहिए. बता दें कि अनुभव बस्सी चर्चित स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. उनके शो में खासकर युवा दर्शक पहुंचते हैं. हालांकि, स्टैंड-अप कॉमेडी में इस्तेमाल होने वाली भाषा और कंटेंट को लेकर अक्सर विवाद उठते रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने अनुभव सिंह बस्सी के शो को रद्द करने का फैसला लिया है.
ऐसा कंटेंट बनाने वालों पर लगे बैन
लेटर में लिखा गया कि रणवीर इलाहाबादिया ही नहीं बल्कि ऐसा कंटेंट बनाने वाले सभी लोगों पर बैन लगाया जाना चाहिए जो बच्चों को बिगाड़ रहे हैं. एसीपी राधा रमन सिंह ने कहा कि यह फैसला पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर हाल ही में हुए विवाद के बाद सामने आया है.