नीता अंबानी को अमेरिका की स्टेट गवर्नर ने सम्मानित किया है. इसके साथ ही उन्हें एक ग्लोबल चेंजमेकर भी बताया है. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. दरअसल, यह पोस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है. पोस्ट में लिखा- 'रिलायंस इंडस्ट्री की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी को अमेरिका के स्टेट मैसाचूसट्स की रिस्पेक्टेड गवर्नर मौरा हेली ने सम्मानित किया है.
ग्लोबल चेंजमेकर
नीता अंबानी को एजुकेशन, हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, आर्ट्स एंड कल्चर और महिला सशक्तिकरण जैसी फील्ड में एक ग्लोबल चेंजमेकर बताया है. वहीं नीता अंबानी ने कला के क्षेत्र में काफी काम किया है. उन्होंने मुंबई में भारत का पहला विश्व स्तरीय कला केंद्र जियो वर्ल्ड सेंटर भी बनाया है.
आर्ट एंड कल्चर में भी योगदान
इस सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर के कलाकार पहुंचे थे. नीता अंबानी ने खुद भी अपने बेटे की शादी के पहले की सेरेमनी में 'विश्वम्भरी स्तुति' पर डांस किया था. आर्ट एंड कल्चर के साथ ही नीता स्पोर्ट्स की फील्ड में भी काफी योगदान देती रहती हैं.
आईपीएल टीम भी है
नीता की आईपीएल टीम भी है और क्रिकेट समेत दूसरे खेलों के प्रति भी उनका प्यार दिखता रहते है. नीता की टीम 'मुंबई इंडियन्स' अब तक कई बार आईपीएल टूर्नामेंट को भी कई बार जीत चुकी है. नीता अंबानी को अक्सर ही क्रिकेट स्टेडियम्स में भी देखा जा चुका है. भारत समेत आईपीएल के मुकाबलों में नीता अंबानी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम डगआउट में बैठी रहती हैं.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की बेटी राहा की मासूमियत पर फिदा हुए फैंस, वीडियो देखकर लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' के गाने 'थप्पड़ मारूंगी' का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल, 3 दिन में बटोरे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज