/newsnation/media/media_files/2025/02/16/L6xbX2wde11zGvo65Xep.jpg)
थप्पड़ मारूंगी का भोजपुरी वर्जन Photograph: (Social Media)
होली आने में अभी काफी टाइम है. वहीं होली में रंग और खाने के अलावा जिस चीज को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं वो गाने है. अब हाल ही में समर सिंह का होली पर एक नया गाना रिलीज हुआ था. जिसने रिलीज होते ही कमाल कर दिया है. हर साल भोजपुरी में होली की थीम पर कोई ना कोई गाना रिलीज होता ही है.
'थप्पड़ मारूंगी' का भोजपुरी वर्जन
होली का यह गाना समर सिंह और खूशबू तिवारी का है. इस गाने को होली की थीम पर बनाया गया है. इस गाने को अल्लू अर्जुन की मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'पुष्पा 2' के गाने 'थप्पड़ मारूंगी' का भोजपुरी वर्जन है. इस गाने ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही अपना जादू दिखा दिया है.
सोशल मीडिया पर आए इतने व्यूज
'पुष्पा 2' के गाने 'थप्पड़ मारूंगी' जब रिलीज हुआ था तो इस गाने ने सोशल मीडिया पर खूब व्योज बटोरे थे. वहीं अब भोजपुरी गाना ‘थप्पड़ मारूंगी’ को अलग तरीके से पेश किया है. जिसमें चारों तरफ आपको रंग, और पिचकारी नजर आएगी क्योंकि गाने की थीम होली पर ही आधारित है. इस गाने को रिलीज हुए अभी तीन दिन हो चुके हैं और गाने ने अब तक 3.2 मिलियन (32 लाख) से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं.
लोगों ने दिया प्यार
‘थप्पड़ मारूंगी’ गाने को खूशबू तिवारी और समर सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्शी हैं और पप्पू वर्मा, रवि यादव ने मिलकर एडिटिंग की है. जबकि गाने के लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं और एडीआर आनंद का म्यूजिक है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस गाने को अपना फेवरेट बता रहे हैं. थप्पड़ मारूंगी को टी-सीरीज के 'हमार भोजपुरी' यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें- 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल पर सरू ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'अगर संभव हुआ तो जरूर बनूंगी'
ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' ने बेटे और पति संग लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी, सूर्यदेव की पूजा करती आईं नजर