Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ फिल्म के सीक्वल की तेजी से एक बार फिर चर्चा शुरु हो चुकी है. फिल्म जब से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. जब से वह शानदार कमाई कर रही है. हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई थी. तब वह इतनी शानदार कमाई नहीं कर पाई थी. वहीं अब फिल्म के सीकव्ल का एलान हो चुका है. जिसमें हर्षवर्धन राणे दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे. फिल्म में मावरा हुसैन लीड़ रोल में नजर आई थी. वहीं अब इसके सीक्वल पर उन्होंने रिएक्ट किया है.
एक्ट्रेस ने कही ये बात
फिल्म 'सनम तेरी कसम' में लगभग सवा दो सौ लड़कियों को रिजेक्ट किया गया. जिसके बाद मावरा का सलेक्शन हुआ. वहीं फैंस को अब ये मूवी इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि फैंस इसके दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. सरू का रोल करने वाली मावरा ने कहा- 'अगर सीक्वल का हिस्सा बनना मेरे लिए संभव हुआ, तो मैं जरूर बनना चाहूंगी, लेकिन अगर यह संभव नहीं हुआ, तो भी मुझे बुरा नहीं लगेगा'.
री-रिलीज में फिल्म को मिला प्यार
इसके आगे उन्होंने कहा- 'अगर कोई और यह रोल निभाता है तो भी उन्हें खुशी होगी.' री-रिलीज में फिल्म के शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि उनके निर्माता वास्तव में इस प्यार के हकदार हैं. री-रिलीज में फिल्म दोगुना प्यार मिला है. फिल्म के सितारे और निर्माता-निर्देशक इससे काफी खुश भी है.
निर्माता के लिए कही ये बात
मावरा हुसैन ने फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट की तारीफ करते हुए कहा कि किसी और से ज्यादा वो इस सफलता के हकदार हैं. एक्ट्रेस ने निर्माता को इसके लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि फिल्म का सीक्वल और भी धमाकेदार होगा.
फिल्म ने की इतनी कमाई
फिल्म साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन उस समय फिल्म ने लगभग 9 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी और फ्लॉप हो गई थी. वहीं फिल्म 7 फरवरी को दोबारा रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार से सुपर सीनियर तक, एक्टर जितेंद्र को मिला ज्येष्ठ नागरिक सम्मान